Viral Jokes: पति की लगी लॉटरी, पत्नी भाग गई मायके, पढ़िए मजेदार जोक्स
Viral Jokes: आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे.
Viral Jokes: स्वास्थ के लिहाज से हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी है. मेडिकल साइंस की माने तो हंसने के दौरान हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनती है और हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. इतना ही नहीं आपकी हल्की सी मुस्कराहट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. लेकिन हंसने के लिए हर इंसान के पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं जिसे पूरा पढ़ना तो दूर आंधे पढ़ने के बाद ही आपकी हंसी नहीं रूकेगी. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1. संजना दो बार लाइसेंस बनवाने गई लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई, वो फिर से तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची...
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
संजना- पति
ऑफिसर- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं, कि आप ब्रेक मारोगी ब्रेक...
2.संता- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता- जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.
3. पति- मेरी लॉटरी लग जाये तो क्या करोगी?
पत्नी- आधा पैसा लेके हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी।
पति- 100 रुपये की लगी है, ये ले 50 और निकल जा..
4. मोहित- मैं स्कूल नहीं जाऊंगा..
मां- क्यों बेटा? क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता?
मोहित- नहीं मां, ये बात नहीं है...
मां- फिर क्या बात है?
मोहित- मास्टर जी को तो कुछ आता जाता है नहीं,
हर सवाल का जवाब मुझसे पूछते हैं..
5. पापा आपने कहा था ना की मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता शोर मचाये...
पिता- हाँ.
बेटा- मेरी गिर्ल्फ्रैंड को बेटा हुआ है..
पिता बेहोश है.
आज का व्यंगात्मक ज्ञान- कौन कहता है कि लड़के सोचते नहीं हैं ..? एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे... शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक सब सोच लेते हैं..
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)
LIVE TV