Madhya Pradesh News In Hindi: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. आज फिर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कंपनी ने 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित करने का फैसला लिया है. इन इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. बिजली कटौती का लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते बिजली विभाग ने शनिवार को 3 से 6 घंटे बिजली कटौती की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, एमपी में बदला मौसम का मिजाज


आज फिर भोपाल के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
भोपाल के जिन इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी उनमें राजीव नगर, गीत बंगला, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, सज्जाद कॉलोनी, वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, सिंगापुर सिटी कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, दीपक सोसाइटी, रोहित नगर फेज-2, अरविंद विहार, तुलसी विहार, कुंदन कॉलोनी, आदि कॉम्प्लेक्स, गुलमोहर, रोशनपुरा, शाहजहांनाबाद, लव-कुश अपार्टमेंट, महाजन बंगला और आसपास के इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोग अपने जरूरी काम जल्दी निपटा लें.


यह भी पढ़ें: एमपी के मौसम में फिर बदलाव, इन जगहों पर बारिश के आसार, फिर पड़ेगी शिमला जैसी ठंड


आपको झेलने होंगे इतने घंटे
-सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजीव नगर, गीत बंगला, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर और आसपास के इलाके
- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक छोला और आसपास के इलाके
- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सज्जाद कॉलोनी, इब्राहिमगंज और आसपास के इलाके.
- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, सिंगापुर सिटी कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, दीपक सोसाइटी, रोहित नगर फेज-2, अरविंद विहार, तुलसी विहार, कुंदन कॉलोनी, आदि परिसर, गुलमोहर, रोशनपुरा, शाहजहांनाबाद, लव-कुश अपार्टमेंट, महाजन बंगला और आसपास के इलाके.
- सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ब्रिटिश पार्क, ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 माइल गार्डन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान और आसपास के इलाके.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!