चुन्नीलाल देवांगन/रायपुरः  (Today Weather Forecast) मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार हो रही बारिश से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नदी नाले उफान पर हैं. जगह-जगह जलजमाव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने से उमस बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने आज ज्यादात्तर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
बीते दिनों छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से निजात तो मिल गई है. लेकिन बारिश न होने से उमस बढ़ने लगी है. कल राजधानी रायपुर में पारा सामान्य तापमान से 2 डिग्री से ज्यादा 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. बिलासपुर में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 


हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने एक दो स्थानों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. रायपुर में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही देर शाम बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. 


मध्य प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट
(MP Weather Department) मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसके चलते प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिली है. लेकिन 03 अगस्त के बाद से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग कि मानें तो आज मध्य प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, छतरपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. 


ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: वास्तु के ये रामबाण उपाय जो दूर करेंगे सभी परेशानियां, घर में होगी खूब तरक्की