MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिन से तेज बारिश हो रही है, बारिश की वजह से खेत- खलिहान पूरी तरह से भर चुके हैं. कई जगह बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसकी वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान का संपर्क टूट चुका है. इसी बीच कई डैम भी खोल दिए गए हैं, जिससे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में आंधी तूफान का भी अलर्ट है, जानिए अपने जिले के मौसन का हाल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

येलो अलर्ट 
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो रेड और ऑरेंज अलर्ट के साथ - साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. एक बार फिर आज मौसम विभाग ने रायसेन, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: MP News Live Update: CM मोहन यादव करेंगे कैबिनेट बैठक; रायपुर में होगा निवर्तमान राज्यपाल का विदाई समारोह


यहां आंधी तूफान का अलर्ट 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 45 जिलों में आंधी- तूफान का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबकि विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, सतना, अनूपपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर और पांढुर्णा जिले में बारिश के साथ आंधी तूफान चलने की भी संभावना है. 


पिछले 24 घंटे 
एमपी के पिछले 24 घंटे पहले मौमस की बात करें तो नर्मदापुरम, देवास और मंदसौर  छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर और पांढुर्णा में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. यहां पर बारिश का प्रकोप भी देखने को मिला था. ऐसे में विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है.