MP News Live Update: एमपी के मदरसों की होगी जांच, रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2359315

MP News Live Update: एमपी के मदरसों की होगी जांच, रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस

MP News Live Update 30 July 2024: आज 30 जुलाई दिन मंगलवार है. आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: एमपी के मदरसों की होगी जांच, रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस
LIVE Blog

MP News Live Update 30 July 2024: आज 30 जुलाई दिन मंगलवार है. आज सुबह झारखंड में रेल हादसा हो गया. जिसके बाद रायपुर रेलमंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावा दुर्ग में एक पति ने अपनी पत्नि को कार से घसीटा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

30 July 2024
21:16 PM

MP News: डिंडोरी में3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश
डिंडोरी में कोतवाली क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची से हैवानियत सामने आई है
बताया जा रहा है कि पीड़िता को बिस्किट दिलाने का लालच देकर आरोपी घर से गया था और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई

 

20:30 PM

Betul News: आंगनवाड़ी सहायिका को उसी की नशेड़ी पति ने मारा चाकू
आंगनवाड़ी सहायिका को उसी की नशेड़ी पति ने मारा चाकू
सहायिका को लेने आंगनवाड़ी गया था नशेड़ी पति
सहायिका पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया
सहायिका के पेट में चाकू से तीन घाव मारे
सहायिका के पेट में टूट कर चाकू फंसा
पुलिस ने सहायिका के पेट से निकला टूटा चाकू
डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

 

19:46 PM

Mahasamund News: गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार 
गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार 
50 किलो गांजा के साथ ट्रक जब्त 
जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 50 हजार रूपए बताई जा रही है
धान की बोरियों में छिपाकर गांजे को ओडिशा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे खपाने

 

19:10 PM

Raipur News: महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे रमेश बैस पहुंचे रायपुर
महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे रमेश बैस पहुंचे रायपुर
रायपुर पहुंचे बैस का एक्टिव पॉलिटिक्स में वापसी और रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर बड़ा बयान
कहा- पार्टी जो भी निर्णय करे, जैसा आदेश करे, उसका पालन करेंगे

18:55 PM

Chhatarpur News: बीएसपी नेता महेन्द्र गुप्ता की हत्या में शामिल तीस हजार का इनामी शिवेन्द्र सिंह गिरफ्तार
बीएसपी नेता महेन्द्र गुप्ता की हत्या में शामिल तीस हजार का इनामी शिवेन्द्र सिंह गिरफ्तार
चार महीने पहले गजराज पेलेस के बाहर गोली मारकर की गई थी बीएसपी नेता की हत्या
इस हत्याकांड मे मुख्य आरोपी सहित एक दर्जन आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार
सिविल लाईन थाना पुलिस की कारवाई

 

18:20 PM

Panna News: किराना व्यापारी के मुनीम के साथ लूट 
किराना व्यापारी के मुनीम के साथ लूट करने वाले आरोपी गिरिफ्तार
भिटारी मोड़ के पास कार का कांच तोड़ कर की थी तकरीबन 4 लाख की लूट
एक लाख 36 हजार नगद, 2 बाइक एवं मोबाइल बरामद

 

17:33 PM

Chhatarpur News: बीजेपी समर्थक बड़ामलहरा जनपद अध्यक्ष राघव राजा के भाई की गुंडागर्दी
बीजेपी समर्थक बड़ामलहरा जनपद अध्यक्ष राघव राजा के भाई की गुंडागर्दी
जनपद सीईओ सुरेश मिश्रा के सरकारी आवास में घुसकर की मारपीट
शासकीय कार्य में पहुंचाया व्यवधान
देर रात्रि की घटना
बड़ामलहरा थाना पुलिस ने FIR की दर्ज

 

17:02 PM

Balod News: डोंडी लोहारा में ऑटो पार्ट्स में घुसी ट्रक
डोंडी लोहारा में ऑटो पार्ट्स में घुसी ट्रक, दुकान हुआ जर्जर
ट्रक में फसा ट्रक का ड्राइवर, एक घंटे से निकालने की कोशिश
ना निकल पाने की स्थिति में ट्रक तक पहुंचा स्वास्थ्य अमला
अपने आप में ऐसा पहला मामला जिसमे फेस ट्रक में इलाज कर रहे डॉक्टर
अंग्रेजी शराब दुकान पास की घटना, मौके पर पुलिस तैनात
घंटों बाद निकाला गया ड्राइवर, कुशल है ड्राइवर

 

16:55 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल रमेन डेका कल लेंगे शपथ
छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल रमेन डेका कल लेंगे शपथ
कल सुबह 10 बजकर15 मिनट पर राजभवन में होगा शपथग्रहण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की लेंगे शपथ
आज शाम रायपुर पहुंच रहे हैं डेका

 

16:10 PM

Indore News: इंदौर प्रशासन अलर्ट
दिल्ली में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है
यहां पर दो बड़ी कोचिंग सेंटरों पर जाकर बेसमेंट में संचालित होने वाली क्लास और लाइब्रेरी के बारे में जानकारी ली
बता दें ऐसी कार्रवाई के लिए इंदौर कलेक्टर द्वारा समिति का गठन भी किया जाएगा

 

15:34 PM

Raipur News: स्टील उद्योग बंद होने से मजदूर परेशान
छत्तीसगढ़ में स्टील उद्योग बंद होने से मजदूर परेशान
रोजगार को लेकर हो रहे चिंतित
प्लांट में काम करने मजदूर तो पहुंचे, लेकिन काम बंद

 

15:05 PM

Khandwa: खंडवा में दर्दनाक हादसा
खंडवा में दर्दनाक हादसा
2 साल के मासूम की पानी में डूबने से मौत
खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरा गया था मासूम

 

14:19 PM

कोचिंग संस्थानों को लेकर बोलीं मेयर
 

13:48 PM

Dhamtari News

धमतरी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अर्जुनी स्थित मुख्य बिजली ऑफिस के सामने बिजली बिल जलाकर जमकर प्रदर्शन किया.
बिजली के बढ़ते दरों और घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध जताया.
इसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम से ज्ञापन भी सौंपे हैं.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बढ़ते बिजली के दरों से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

13:46 PM

सरबजोत ने जीता कांस्य
 

12:35 PM

Bhind News: एक्टिवा को मारी टक्कर
भिंड में डम्पर ने एक्टिवा में मारी टक्कर.
एक्टिवा सवार छात्रा घायल. 
स्थानीय लोगो ने घायल छात्रा को पहुंचाया अस्पताल.
छात्रा की गंभीर हालत देखते हुए ज़िला अस्पताल से ग्वालियर के लिए किया गया रेफर. 
एक्सीडेंट की घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. 

 

12:32 PM

Bhoapl News
दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद एमपी में एक्शन 
राजधानी भोपाल में दो कोचिंग संस्थानों पर हुआ एक्शन 
8 टीमें कर रही हैं कोचिंगो की जांच 
बेसमेंट में चलने वाली कोचिंगों की हो रही है जांच 

 

12:20 PM

हिंदी विज्ञान सम्मेलन में बोले CM
 

12:03 PM

Bhopal News
डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता वाली केबिनेट की बैठक मंत्रालय में शुरू. 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ शुरू हुई.
कैबिनेट के प्रस्तावों को लेकर चर्चा शुरू. 

 

11:27 AM

Narsinghpur News
नरसिंहपुर में जोखिम भरा सफर करते स्कूली बच्चे 
ब्रिज न बनने की वजह से सफर करने को मजबूर बच्चे 
बढ़ते जलस्तर के बीच नाव से जाते दिखे बच्चे 
रोजाना नदी पार करके नाव से जाते हैं स्कूल 
तेंदूखेड़ा विधानसभा के बेलखेड़ी ग्राम पंचायत का मामला

11:25 AM

वायनाड भूस्खलन पर बोले केंद्रीय मंत्री
 

11:03 AM

Indore News
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आज 8 हजार करोड़ रुपए का बजेट पेश करेगा इंदौर नगर निगम. 
बजेट में कमर्शियल प्रॉपर्टी से संपत्ति, जल और स्वच्छता कर सीधे तीन गुना बढ़ाने की निगम की तैयारी. 
बजट में डिजिटल सिटी के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव भी रखा जायेगा
महापौर राजवाड़ा पर अहिल्या देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर निगम के लिए हुए रवाना

 

11:02 AM

Raigarh News

रायगढ़ में गुरु श्री केमिकल प्लांट में हुआ हादसा. 
सेड के ऊपर से गिरने की वजह से एक युवक की हुई मौत. 
20 फीट ऊपर सेड में कर रहा था युवक कम. 
पूंजीपत्थरा थाना के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने की खबर की पुष्टि. 

10:42 AM

राष्ट्रीय विज्ञान हिंदी सम्मेलन में सीएम
 

10:19 AM

Raigarh News
रायगढ़ में नशे के विरुद्ध कार्रवाई में घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता. 
पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेच रहे ललित कनौजिया को रेड कर पकड़ा. 
आरोपी से 560 नग प्रतिबंधित टैबलेट जब्त. 
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही

10:01 AM

Niwari News
महिला की करंट की चपेट में आने से हुई मौत.
घर के पीछे बाड़े में लगा था करंट.
परिजन महिला को लेकर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
डॉक्टरों किया महिला को मृत घोषित.
पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के भोपाल पुरा गांव की घटना. 

09:54 AM

Jharkhand Railway Accident
झारखंड में रेलवे हादसे का पड़ा छत्तीसगढ़ पर असर 
रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला रूट. 
हादसे की वजह से रद्द हुई दो ट्रेनें. 
 रायपुर रेल मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

09:23 AM

ट्रेनें हुई रद्द
 

09:17 AM

Bhopal News: तालाब में डूबे बच्चे
भोपाल में तालाब में डूबे बच्चों का नहीं चला पता. 
भोपाल के बेरसिया के ललरिया गांव में तीन बच्चे सोमवार देर शाम तालाब में डूबे थे.
देर रात 1 का शव मिला 2 की तलाश अभी भी जारी.
बच्चों के नाम राज, निलेश और एहतेशाम बताए जा रहे हैं जिसमें से राज अहिरवार का शव मिला है. 
तालाब की गहराई लगभग 7 फुट बताई जा रही है. 
पूरा तालाब छानने के बाद भी नहीं मिल पा रहे दो बच्चे. 

 

09:07 AM

Bhopal News
राजा भोज की रचनाओं पर आधारित व्याख्यान और अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी आज.
पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल में होगा व्याख्यान.
दोपहर 3 बजे ख्यातलब्ध इतिहासकार और पुराविद् पद्मश्री भगवती लाल पुरोहित द्वारा परमार शासक राजा भोज एवं उनकी रचनाओं एवं भृतहरि पर आधारित व्याख्यान होगा.
 इस अवसर पर डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल एवं अश्विनी शोध संस्थान उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में प्राचीन अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी. 

 

09:06 AM

Bhind News
चार कर्मचारियों पर निलंबन की गिरी गाज.
चंबल कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान पाई गई थी कार्य में लापरवाही.
चंबल कमिश्नर के निर्देश पर भिंड कलेक्टर ने किया निलंबित

09:00 AM

वायनाड में भूस्खलन
 

08:51 AM

Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ में बढ़ी हुई बिजली दर का विरोध.
आधी रात से राज्य के डेढ़ से दो सौ स्टील उद्योग हुए बंद.
उद्योग संघ की बैठक में लिया गया निर्णय.
प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 5 लाख नौकरियां पर पड़ेगा असर.

08:30 AM

झारखंड रेल हादसा
 

08:30 AM

Raipur News
प्रदेश में आज से मौसम की गतिविधियों में आएगी तेजी.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना.
प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश की संभावना.
रायपुर में बादल छाए रहेंगे.
साथ ही साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान.

 

08:16 AM

Balrampur News
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर.
सरकारी जमीन पर किया गया था अतिक्रमण.
कई बार नोटिस के बाद भी नहीं खाली किया गया था अवैध अतिक्रमण.
SDM के साथ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर 18 अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर.
शहर के बाद अब गाँव मे भी बढ़ रहा है सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का खेल. 
कुशमी थाना क्षेत्र के सामरी रोड मे स्थित जमीरा गाँव का मामला. 

07:37 AM

Raipur News

रमेश बैस आज आएंगे छत्तीसगढ़.
महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल बैस रायपुर पहुंचेंगे.
आज शाम 5 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचेंगे बैस.
रायपुर में रवि नगर निवास जाएंगे.

07:14 AM

झारखंड में रेल हादसा
 

07:14 AM

Damoh News
दमोह में गायब हुई चार लड़कियां. 
घर से कॅालेज के लिए निकली थी लड़कियां. 
गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की हैं स्टूडेंट
लड़कियों के गायब होने से फैली सनसनी

 

07:04 AM

Raipur News
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आज का कार्यक्रम.
निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को देंगे विदाई.
विदाई देने सुबह 11.25 को नवीन स्टेट हैंगर, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम.
तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का करेंगे स्वागत.
नए राज्यपाल के स्वागत के लिए शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवीन स्टेट हैंगर के लिए होंगे रवाना.
शाम 5.25 को करेंगे राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत.
मंत्री मंडल के कई सदस्य भी रहेंगे मौजूद.

06:48 AM

CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक.
मंत्रालय में सुबह 11 बजे होगी बैठक.
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी.

Trending news