नई दिल्ली:  वैसे तो भारत इतना बड़ा है कि घूमने के लिए हमारे पास पूरा देश ही पड़ा हुआ है. हर जगह की अपनी अलग खासियत है. ये ही वजह है कि विदेशी पर्यटक भी यहां खींचे चले आते है. वहीं ठंड में पहाड़ी जगह जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और नार्थ ईस्ट जैसी जगह लोगों को बहुत पसंद आती है. लेकिन अगर आप क्रिसमस और ठंड में कम बजट में घूमना चाहते हैं तो भोपाल का रूख भी कर सकते हैं. भोपाल राजधानी होने के साथ-साथ संस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक वजहों से भी खूब जानी जाती है. तो चलिए आपको कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप घूमने और छुट्टियां बिता सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांची का स्तूप
ठंड में व क्रिसमस की छुट्टियों में बच्चों के साथ आप एमपी के सांची स्तूप भी जा सकते हैं. इसका काफी पुराना इतिहास रहा है, इसके साथ ही सांची का स्तूप अपने स्तूपों और बौद्ध रचनाओं के लिए जाना जाता है. भोपाल से इसकी दूरी लगभग 45 किलोमीटर है. इस स्तूप को तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और 12वीं शताब्दी ईस्वी के बीच मौर्य युग में बनाया गया था. ठंड के हिसाब से इससे बेहतर घूमने के लिए जगह नहीं हो सकती है. 



वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
जिन एरिया में आस-पास काफी हरे-भरे पेड़ रहते है वहां का माहौल पहले से ही ठंडा रहता है, लेकिन ठंड का टाइम हो तो क्या ही कहना. अगर आप भोपाल में घूमने का प्लान बना रहे है तो आप वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है. इसे साल 1979 में स्थापित किया था और ये इंडिया का सबसे प्रसिद्ध उद्यान है. यहां पर कई प्रकार के जीव-जंतु, पक्षी, कई प्रकार के हरे-भरे पेड़ पौधे देखने को मिल जाएंगे. हर साल यहां पर काफी पर्यटक पहुंचते है.



गौहर महल
इसके अलावा भोपाल का गौहर महल भी भोपाल में घूमने की जगहों में एक है. दरअसल गौहर महल मूल रूप से हिंदू और मुगल वास्तुकला के साथ बनाई हुई एक हवेली है. इसका नाम भोपाल की महिला शासक कुदसिया बेगम के नाम पर रखा गया है. उन्हें गौहर बेगम के नाम से भी जाना जाता है. गौहर महल ऊपरी झील के किनार स्थित है. ठंड के हिसाब से घूमने की सबसे खास जगहों में से एक रहेगी.यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है.



भीमबेटका की गुफाएं
वहीं ठंड में आप परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो भीमबेटका की गुफाएं देखने का सबसे अच्छा समय है. ये भोपाल से 24 किलोमीटर दूर स्थित है. ये गुफाओं विंध्य पर्वत की तलहटी पर स्थित है. यहां की रॉक पेटिंग और खूबसूरत नक्काशी देखते ही बनती है. निश्चित ही ये आपको कही ज्यादा पसंद आएगी.



भोपाल का ट्राइबल म्यूजियम 
वहीं राजधानी में सबसे प्रसिद्ध स्थानों में एक भोपाल का ट्राइबल म्यूजियम भी है. यहां आप आदिवासी संस्कृति को देख सकते हैं. आदिवासी जीवन की कुछ मूल बातें आपको सीखने को भी मिलेगी. इतिहास के अगर आप शौकीन है तो यहां आपको जरूर जाना चाहिए.



सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च
अगर क्रिसमस के दिन आप भोपाल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो शहर का सेंट फ्रांसिस असिसि कैथेड्रल चर्च आप जा सकते हैं. ये चर्च करीब 150 वर्ष पुराना है. ये भोपाल शहर में कैथोलिक ईसाई समुदाय का यह पहला चर्च है. 1875 में बना ये पुराना चर्च आज भी अपनी ऐतिहासिक गौरव गाथा को बयां करता है. जितना अद्भुत यह चर्च है, इसका इतिहास भी उतना ही अनूठा है. यह भोपाल के जहांगीराबाद में जिंसी चौराहे के पास है. एक बार आपको जरूर यहां जाना चाहिए.