Madhya Pradesh News: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाजार चाकघाट से लेकर रीवा तक अब यात्राओं के वाहनों के पहिए थम से गए हैं. जिला प्रशासन ने किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो उसके लिए समुचित व्यवस्था बनाई है. जगह-जगह पर यात्रियों के लिए खान और पानी पीने की व्यवस्था बनाई गई है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि पहले जो ट्रैफिक 10 किलोमीटर का था. अब वह घटकर 1 से 2 किलोमीटर का बच्चा है. 5000 से अधिक गाड़ियां प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारी भीड़ से मची भगदढ़
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर पहुंचना चाहते थे. भीड़ बहुत थी. इस दौरान अचानक अफवाह उड़ी और लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इसके कारण महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. इन्हें लोग कुचलते हुए आगे बढ़ गए. 


राहुल गांधी पर साधा निशाना
महाकुंभ हादसे पर विपक्ष के आरोपों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं. वहां भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि वह मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. एक दुखद घटना हुई है राहुल गांधी इस पर राजनीति कर रहे हैं. राहुल गांधी खुद महाकुंभ में डुबकी लगाकर आते तो उन्हें ध्यान आता कि देखा देखी का हिंदू बनना और वास्तविक हिंदू बना दोनों में फर्क है. 


राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण: वीडी शर्मा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा का कहना है कि दुर्घटना को लेकर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह लोग हैं जो हमेशा से सनातन और हिंदुत्व का विरोध करते आए हैं और ऐसे लोगों को जनता जवाब देती रही है. महाकुंभ में बेहतर व्यवस्था करने का काम सीएम योगी ने किया है.