MP में ट्रेन डकैती: ताबड़तोड़ चली गोलियां, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मुरैना के सिकरौदा स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे काटकर शक्कर लूटी गई. इस दौरान आरपीएफ और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इसमें एक बदमाश घायल हो गया है.
मुरैना: सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को ट्रेन डकैती को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने शक्कर की लूट के लिए मालगाड़ी के डिब्बे काट डाले और बोरियां चुरा ली. हालांकि मौके पर गश्त करते पहुंचे आरपीएफ के जवान पहुंच गए, जिससे घबराए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश के घायल हो गया है.
जमकर हुई फायरिंग
मुरैना स्टेशन व चंबल नदी के बीच में सिकरौदा स्टेशन पर एक शक्कर की बोरियों से भरी एक मालगाड़ी खड़ी थी. इस मालगाड़ी की बोगियों को बदमाशों ने काट दिया और उसमें से शक्कर की बोरियां चुराने लगे. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया. अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने आरपीएफ के जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: 20 दिन से एक ही फंदे में लटका रहा प्रेमी जोड़ा, एक Unknown Call से ऐसे हुआ खुलासा
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
फायरिंग में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों ने खेतों में शक्कर के सैकड़ों बैग छुपा रखे थे. जांच में नहर किनारे के ऊपर खाबड़ रास्तों पर शक्कर की बोरियां बिखरी मिली हैं. आरपीएफ की टीम बोरियों को इकट्ठा करने में जुटी है.
जांच में जुटे अधिकारी
घटना के जानकारी मिलने के बाद रेलवे व आरपीएफ के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए है. उन्होंने मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से उसके साथियों के बारे में पता कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोकल पुलिस भी आरोपियों का तलाशी में जुट गई है. अफसरों का कहना है कि जल्द ही अन्य बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV