पैर के दर्द से तंग युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- 6 महीने से परेशान था
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित पाटनीपुरा चौराहे पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
इंदौर: इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित पाटनीपुरा चौराहे पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शख्स काफी समय से पैर के दर्द की तकलीफ से परेशान चल रहा था. इससे परेशान होकर उसने जहर खाकर अपना जान दे दी.
जेपी नड्डा का संस्कारधानी में हुआ भव्य स्वागत, जबलपुर में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
दरअसल बुधवार दोपहर जांच अधिकारी के अनुसार एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित पाटनीपुरा पर रहने वाले सेवक राम नामक व्यक्ति ने जहर खा लिया था. जिसे परिजन इलाज के लिए एमवाई हॉस्पिटल में लेकर आये थे. जहां इलाज के दौरान सेवक राम की बीती रात मौत हो गई.
6 महीने से पैर दर्द होता था
पुलिस को दिये बयान में परिजनों का कहना है कि करीबन 6 महीने पहले से उनके पैर में काफी तकलीफ बढ़ गई थी और इस असहाय दर्द को लेकर वह काफी परेशान रहते थे.
Gold Price Today: सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव
पुलिस ने शुरू की जांच
संभवत इसी के चलते उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.