Tulsi Pujan Diwas Wishes 2022: तुलसी पूजन दिवस पर अपनों को यूं दें शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार मैसेजेज
Tulsi Pujan 2022: हम आपको कुछ ऐसे शानदार मैसेज के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तुलसी पूजन के मौके पर भेजकर उन्हें इस दिन की अलग अंदाज में बधाई दे सकते हैं.
Tulsi Pujan Diwas Wishes 2022: वैसे 25 दिसंबर को पूरे दुनिया क्रिसमस डे बनाती है. हालांकि भारत में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है और खासकर कुछ सालों से तो इसका प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आज क्रिसमस के साथ तुलसी पूजन दिवस भी है तो नीचे कुछ ऐसे ही मैसेज दिए गए हैं जो आप अपने दोस्त- रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
तुलसी पूजन के मौके पर यहीं प्रार्थना है कि मां तुलसी आपको जीवन के हर सुख से परिपूर्ण करें
जय मां तुलसी
हर घर के आंगन में तुलसी बड़ी है महान
जिस घर में ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान
आपको तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं
देवी के पराक्रम के आगे,
हर दैत्य शक्ति हारी है,
सांवरे के छप्पन भोग पर भी,
एक तुलसी ही भारी है,
आपको तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं
Tulsi Pujan Diwas 2022: तुलसी पूजन दिवस पर इस विधि से करें पूजा, कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आंगन में तुलसी मां विराजेगी
और मां तुलसी का पूजन होगा
आपको तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं
बस इतनी बात पर मां शहर आने को नहीं राजी
अगर वो गांव छोड़ेगी, तो तुलसी सूख जायेगी
आपको तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
तुलसी एक औरत थी
पतिव्रता नारी की मूरत थी
तप का था उसे इतना ज्ञान
भगवान को देना पड़ा वरदान
आपको तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप सभी को तुलसी पूजा की बधाई.
तुलसी का पौधा आज हर घर में लगाएं.
सभी भाइयों को तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं.
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय तुलसी मैया की.
जिस घर में तुलसी का पौधा होता है
वह घर तीर्थ सामान पवित्र होता है
और उस घर में यमदूत नहीं आते
आपको तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.