Elon Musk vs Jack Dorsey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही कई बड़े उद्योगपति और बड़ी शख्सियतों से मुलाकात की है. इनमे एलन मस्क का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर, स्पेस कंपनी एक्स और टेस्ला के मालिक भी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्क बोले- मैं मोदी का फैन हूं
एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं मोदी का फैन हूं. उन्होंने भारत आने को लेकर भी कई अहम बातें मीडिया के सामने रखी है. मस्क ने इस दौरान ट्वीटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के मोदी सरकार पर लगाए आरोपों पर भी जवाब दिया है.



एलन मस्क ने क्या कहा?
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि वो भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्हें लगता है कि पूरी दुनिया में भारत ही ऐसा देश है, जहां अधिक संभावनाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ''यकीनन पीएम मोदी भारत की काफी परवाह करते हैं, क्योंकि वो हमें भारत में निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, हम इसे जरूर करके दिखाएंगे.''



मैं मोदी का फैन हूं- एलन मस्क
जब एक पत्रकार ने पूछा कि आप पीएम मोदी के नेतृत्व को कैसे देखते हैं? तो मस्क ने कहा कि ''वो भारत के लिए अच्छी चीजें करना चाहते हैं. वो नई कंपनियों के लिए खुलापन चाहते हैं, ताकि भारत को इससे लाभ मिले. मैं मोदी का फैन हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे भारत आने का न्योता दिया हैं. मैं अगले साल भारत जा सकता हूं.



जैक डॉर्सी के आरोप पर क्या कहा?
गौरतलब है कि बीते दिनों ही ट्विटर के पूर्व संस्थापक जैक डॉर्सी ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर को बंद करने और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की धमकी दी थी. इन आरोपों पर मस्क ने कहा कि '' अगर हम स्थानीय सरकार के कानून का पालन नहीं करेंगे तो हमें वहां काम बंद करना ही होगा. हम अमेरिका के नियमों को पूरी दुनिया पर लागू नहीं कर सकते. हम नियम के तहत फ्री स्पीच देने की कोशिश करेंगे.''