हरीश गुप्ता/छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के मुडारा गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची की उम्र साढ़े तीन साल और दूसरी की 10 साल थी. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. मासूम बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-वीडियो देख रहा था लड़का, अचानक मोबाइल फटने से कटी उंगली, हालात गंभीर


खदान में काम चल रहा था, जिसके कारण वहा एक गड्ढे में पानी भरा हुआ था, खेलते-खेलते छोटी बच्ची का पैर फिसला और वह गड्ढे में गिर गई. जिसे बचाने पहुंची उसकी बड़ी बहन भी गड्ढे में डूब गई और दोनों की मौत हो गई. 


मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस जांच में जुट गई है.


Watch LIVE TV-