राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: देशभर में शुक्रवार को वीर बजरंगी हनुमान अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के मनाया गया. लेकिन बाबा महाकाल की नगरी में हनुमान अष्टमी पर्व पर प्रसादी बनाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. बता दें कि शहर के मुख्य चौराहा तीन बत्ती समीप दक्षिण मुखी बलवीर हनुमान मंदिर पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब वार्ड क्रमांक 37 से क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र मेहर पर आरोप लगे की उसने प्रसाद बनाने वाले मुस्लिम हलवाई को प्रसाद बनाने से रोक दिया और पुजारी मनीष पेड़वा को भी धमकाया पुजारी ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि मुस्लिम से प्रसाद मत बनवाओ वरना हिंदू संगठनों को लाकर बताता हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या कहा पूजारी ने
पुजारी ने कहा कि मुस्लिम हलवाई बीते 08 सालों से हनुमान अष्टमी पर प्रसाद बना रहे हैं और मात्र 1500 रुपए लेते हैं. लेकिन एक हिंदू हलवाई डेढ़ कुंटल प्रसादी का 5000 ले रहे हैं. 1500 रुपए में सेवा देने वाले मुस्लिम हलवाई से हमें कोई आपत्ति नहीं है तो अब यह नया बखेड़ा खड़ा करने कुछ लोग सामने आ गए. हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए, जिससे हमारा हनुमान अष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो।


जानिए पूरा मामला
दरअसल पिछले 08 वर्षों से शहर के तोपखाना निवासी शहीद अहमद नागोरी मुस्लिम हलवाई शहर के तीन बत्ती चौराहा स्थित दक्षिण मुखी बलवीर हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर्व पर व अन्य पर्वों पर मुक्ति का प्रसाद बनाने का कार्य करते आ रहे हैं. शहीद अहमद नागोरी इस कार्य के 1500 रुपए बीते 08 सालों से इस महंगाई के दौर में ले रहे हैं. पूरे मामले में क्षेत्रीय पार्षद वार्ड क्रमांक 37 से सुरेंद्र मैहर पर लगे आरोप के बाद जब हमने पार्षद से बात की तो पार्षद ने कहा मेरा उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं है. मैं क्षेत्र का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पुजारी से बस यह कहने गया कि कल से कोई मुस्लिम हलवाई के प्रसाद बनाने को लेकर आपत्ति उठाएं, उससे पहले ही हमें किसी हिंदू हलवाई से प्रसादी बनवाना चाहिए. लेकिन पुजारी कांग्रेस मानसिकता के होने के चलते मुझ पर ही नाराज हो गए और आरोप लगाने लगे. पार्षद ने कहा कि आए दिन विशेष वर्ग के लोगों के वीडियो वायरल होते हैं. जिसमें वह सामग्री बनाने में कभी गंदे पानी का उपयोग करते हैं तो कभी थूक लगाकर और कभी उसमें थूक देते हैं मैं अपने किए हुए कार्य पर अडिग हूं.


पुलिस ने सुलझाया मामला
जैसे ही यह मामला क्षेत्रीय थाना नीलगंगा पुलिस के पास पहुंचा तो खुद एसएसपी ने भी मामले को संज्ञान में लिया और थाना प्रभारी को तत्काल इसको शांत करवाने के आदेश दिए. थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया और पूरे मामले में दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया. हालांकि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई इसके चलते कुछ भी कहना मामले को सिर्फ तूल देना होगा.


ये भी पढ़ेंः MP News: कुत्ते के हमले से मोर की मौत, इस तरह राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर दी गई सलामी