दिवाली पर मातम! बम फोड़ते वक्त गले में फंसा स्टील का ग्लास, मासूम की मौके पर मौत
दीपावली का पर्व कई परिवारों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया. लेकिन कई परिवार में माहौल गमगीन रहा शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाले हादसा दिवाली के दो दिन बाद सामने आया है. हादसा एक 11वर्षीय मासूम के साथ हुआ.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: दीपावली का पर्व कई परिवारों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया. लेकिन कई परिवार में माहौल गमगीन रहा शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाले हादसा दिवाली के दो दिन बाद सामने आया है. हादसा एक 11वर्षीय मासूम के साथ हुआ. दरअसल बच्चे ने स्टील के ग्लास में सूर्य ग्रहण वाले दिन दोपहर 12बजे करीब पटाखा फोड़ा, जिससे स्टील के ग्लास के टुकड़े उड़े और एक टुकड़ा बच्चे के गले में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस को नहीं हुई जानकारी
बता दें कि आनन-फानन में परिजन उसे क्षेत्रिय अस्पताल ले गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉ द्वारा वहीं हादसे को लेकर पुलिस को कोई जानकरी नहीं हुई, क्योकि माता पिता ने व परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. पिता ने अपील की है और कहा कि मेरे बच्चे के साथ जो घटना घटी ऐसा और किसी के साथ ना हो सभी अपने बच्चों का ध्यान रखें.
जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला 25 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे सूर्य ग्रहण वाले दिन का है. जहां थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत 24 खंबा मार्ग पर कहारवाड़ी मोहल्ले में रहने वाले कहार परिवार ने दीपावली तो अच्छे से मनाई लेकिन अगले ही दिन घटना ने सबको झकझोर दिया. 11 वर्षीय मासूम ऋतिक कहार के पिता अशोक कहार ने बताया कि घर के बाहर खेल रहा था. मैं शिप्रा नदी में सिक्के बीनने का काम करता हूं तो गया हुआ था, बच्चे की मां घर के अंदर काम कर रही थी. उसी दौरान पड़ोसियों ने बताया कि बम फटने की आवाज आई. सबने बाहर देखा तो ऋतिक के गले में ग्लास फंसा था. सब अस्पताल लेकर गए, मैं भी पंहुचा लेकिन डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां ने मना किया तो खुद लेकर निकल गया ग्लास!
मृतक ऋतिक की मां ने बताया कि पहले ऋतिक ने मुझसे गिलास मांगा. लेकिन मैंने उसे डांट दिया था. पता नहीं कब वह गिलास उठा कर ले गया और उसने उसमें बम फोड़ा. हादसा होने के बाद पड़ोसियों ने सूचना दी. हम अस्पताल लेकर गए. ऋतिक की मां ने बताया कि वह चौथी कक्षा का छात्र था और पढ़ने में काफी अच्छा था.
ये भी पढ़ेंः Katni News: सिंधिया ने अधिकारियों की लगा दी क्लास,कटनी में इस काम को देखकर मंत्री हुए नाराज