उज्जैन: अगर सिग्नल रेड हो तो लोगों को काफी स्ट्रेस होता था. सिग्नल पर रुकना दिन का सबसे खराब समय होता था, लेकिन अब उज्जैन में ऐसा नहीं होगा. लोगों को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रशासन ने ट्रैफिक सिग्नल पर मधुर संगीत बजाना शुरू किया है. निगम व स्मार्ट सिटी का कहना है कि अगर फीड बैक अच्छा मिलेगा क इसपर और आगे काम किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौराहों नहीं सुनाई देंगे निर्देश
अब तक शहर के चौराहों पर लगे स्पीकर से वाहन चालकों को हिदायत वाले निर्देश दिए जा रहे थे. जेब्रा लाइन से पीछे खड़े रहो, सिग्नल मत तोड़ों, धीरे चलो जैसे निर्देश इतनी बार दिए जाते थे कि लोगों के कानों में आवाज गूंजने लगती थी. इससे मन बोझिल लगता था और लोग तनाव महसूस करते थे. मगर अब इन निर्देशों की जगह मधुर संगीत बज रहा है. इससे उनका मन भी खुश हो रहा है.


ये भी पढ़ें: होशंगाबाद के बाद इंदौर के नाम बदलने की उठी मांग, शहर के नाम का इतिहास है बेहद दिलचस्प


16 जगहों पर लगा म्यूजिक सिस्टम
नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि शहर के 16 चौराहों पर जहां सिग्नल लगे हैं. वहां मधुर संगीत बजाने का काम शुरू किया है. पहले इन सिग्नलों पर यातायात के निर्देश, कोविड संबंधी निर्देश और प्रशासनिक योजनाओं की जानकारी दी जाती थी, लेकिन स्मार्ट सिटी योजना के तहत अब संगीत बजाने का काम शुरू किया है.


आगे किया जाएगा काम
आईटीएनएस सिस्टम के तहत यह किया गया है. जब ट्रैफिक कम रहता है खासकर रात के समय तब लाइट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक बजाते हैं, ताकि माहौल ठीक रहे. स्मार्ट सिटी की टीम के आइडिया के आधार पर यह पहल की है. लोगों का फीडबैक पर इस पर कैसा रहता है उसके आधार पर इसे कंटिन्यू किया जाएगा और साउंड की क्वालिटी में सुधार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में बना पीएम मोदी के नाम पर स्टेडियम, विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण


लोगों को भा रहा सिस्टम
लोगों ने कहा कि सिग्नल में पुराने गीत मन को भी कुछ पलों के लिए रिलैक्स करते हैं. कानों में आवाज आते ही पड़ते ही उनकी जुबां गीत गुनगुनाने लगती है और रेड लाइट कब ग्रीन में बदल जाती है पता ही नहीं चल पाता. कभी प्यार के नगमों की धुन बजती है तो कभी भूले-बिसरे गीतों की धुनें अतीत को वर्तमान में ले आती है.


WATCH LIVE TV