Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आमतौर पर मां अपने बच्चे को चोरी करने से मना करती है. लेकिन यहां मां ने ही नाबालिग को बड़ी चोरी करने की सलाह दी. क्योंकि उसका बेटा 500 और 1000 रुपये की चोरी करता था. दरअसल, उज्जैन जिले के खाचरौद नगर में ज्वैलर्स की दुकान में हुई 20 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने 10 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया. इसमें पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसे उसकी मां ने चोरी करना सिखाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला और एक पुरुष के साथ दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किया है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी को कोर्ट और बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. उनके खिलाफ धारा 457, 380 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इसमें सफलता के लिए आईजी पुलिस को 30 हजार रुपये का इनाम देंगे और दोनों नाबालिगों का मानसिक परीक्षण कराएंगे.


मां ने बेटे से कराई चोरी!
पुलिस ने बताया कि जो महिला पुरुष है ये दोनों इस मामले के मुख्य आरोपी हैं और शातिर चोर हैं. दोनों के बीच कोई रिश्ता सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों साथ रहते हैं. महिला का 13 साल का एक बेटा है. दोनों शातिर चोरों ने नाबालिग को बड़ी चोरी करने की सलाह दी. नाबालिग को जगह, कब चोरी करनी है, कहां की रेकी करनी है, यह भी बताया गया.


नाबालिग ने कर ली 20 लाख की चोरी
मां से चोरी की सीख लेने के बाद नाबालिग ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर दिन में शहर के नामी ज्वैलर्स के यहां रेकी की और रात में 20 लाख रुपये के गहने चुरा लिए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. एसपी का कहना है कि दोनों आरोपियों ने नाबालिगों को कानून और उस अपराध से बचने में मदद की, जिसमें दोनों शातिर चोरों के दिमाग की उपज थी. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


नाबालिग आरोपी को मिलेगा मनोरोग उपचार
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मां की चोरी करने की आदत के कारण उसके बेटे में भी यह आदत विकसित हो गई और बेटा भी आदतन चोर बन गया. इसे ध्यान में रखते हुए कम उम्र में ही बच्चों को अब मनोरोग उपचार दिया जाएगा. चोरी मन्नालाल माणकलाल ज्वैलर्स की दुकान में हुई. रात्रि गश्ती पर तैनात पुलिस ने सुबह 5 बजे मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर संबंधित ज्वेलर्स को सूचना दी थी.


CCTV की मदद से पकड़ाएं चोर
पुलिस ने महेंद्र पिता माणकलाल नागदा को फोन कर दुकान पर आने की सूचना दी थी. महेंद्र जब दुकान पहुंचे तो दुकान की तिजोरी में ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए चांदी के आभूषण, नए चांदी के आभूषण, सोने की अंगूठियां, टॉप्स, मंगलसूत्र आदि गायब थे. हालांकि चोरी के बाद सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ लिया गया.


रिपोर्ट - राहुल सिंह राठौड़