Srishty Rode Hospitalized: जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो शेयर की है, जिनमें वो अस्पताल में नजर आ रही हैं. इन फोटो-वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस बेचैन हो उठे हैं ये जानने के लिए आखिर उनको हुआ क्या है और अब उनकी तबीयत कैसी है?
Trending Photos
Srishty Rode Hospitalized: जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 12' में कंटेस्टेंट रह चुकीं सृष्टि रोडे पिछले कुछ दिनों से अपने यूरोप ट्रिप पर थी, जिसकी फोटो-वीडियो भी एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं. इसी बीच बिती रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद हैरान और चौंका देने वाली फोटो-वीडियो शेयर की, जिसने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया. दरअसल, शेयर की गई फोटो-वीडियो में एक्ट्रेस अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में नजर आ रही हैं.
उनकी इन फोटो-वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस बेचैन हो उठे हैं ये जानने के लिए आखिर उनको हुआ क्या है और अब उनकी तबीयत कैसी है? उन्होंने इन फोटो-वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उनकी हालत अब ठीक है वो मुंबई लौट आई हैं. शेयर की गई फोटो-वीडियो में सृष्टि ब्लैक टीशर्ट पहने ऑक्सीजन मास्क पहना हुआ है और अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने बताया कि यूरोप ट्रिप के दौरान वो निमोनिया की चपेट में आई, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई.
अस्पताल में भर्ती हुईं सृष्टि रोडे
उन्होंने इन तमाम फोटो-वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं आप सभी के साथ अपनी एक सच्चाई शेयर करना चाहती हूं. यूरोप ट्रिप की अच्छी-अच्छी तस्वीरें तो मैंने आपको दिखाई थीं, लेकिन एक मुश्किल समय भी आया था. एम्सटर्डम में मुझे निमोनिया हो गया और मेरी हालत बहुत खराब हो गई. मेरी ऑक्सीजन कम हो गई और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मैं डर गई थी कि क्या मैं घर वापस आ भी पाऊंगी. मेरी तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि मेरा वीजा भी खत्म हो गया, लेकिन फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी'.
अब ठीक है सृष्टि रोडे की हालत
उन्होंने आगे बताया, 'इस लंबी लड़ाई को लड़ने के बाद मैं मुंबई वापस आ गई हूं. लेकिन अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हूं. डॉक्टरों ने कहा है कि मुझे ठीक होने में कुछ महीने लग सकते हैं, लेकिन मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं. आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने मेरी चिंता की और मुझे हिम्मत दी. आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं जल्द ही ठीक होकर वापस आऊंगी'. वहीं, उनके इस पोस्ट पर बाकी टीवी सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैंस भी कमेंट्स कर उनको अपना अच्छे से ध्यान रखने के लिए बोल रहे हैं और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.