Ujjain News: बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने वाले आरोपियों के तोड़े घर, नाबालिगों ने की थी ऐसी हरकत
Spitting On Mahakal Procession: उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में थूकने वाले आरोपियों के खिलाफ उज्जैन पुलिस और प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. बुधवार को प्रशासन ने एक आरोपी के मकान पर बुल्डोजर से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.
उज्जैन/राहुल राठौर: उज्जैन के खाराकुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी चौराहे के पास महाकाल की सवारी पर थूकने के मामले में पुलिस और प्रसाशन ने बड़ा एक्शन किया है. तीनों आरोपियों की पहचान के बाद टीम ने उनके मकान चिन्हित कर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. आरोपियों में 2 नाबालिग है और एक बालिग है. प्रशासन ने बुधवार को आरोपी अदनान मंसूरी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. सोशल मीडिया पर दो दिन से उज्जैन के बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है.
आरोपियों को भेजा गया जेल: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में तीन आरोपी हैं. इनमें से दो नाबालिग हैं, जबकि एक बालिक है. बुधवार को जांच के दौरान तीनों आरोपियों में से सिर्फ एक आरोपी अदनान मंसूरी के अवैध मकान को ही आज ध्वस्त किया गया है. अन्य को लेकर भी चर्चाएं है. इस एक्शन के दौरान मौके पर निगम, राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही. ASP आकाश भूरिया ने बताया कि दोनों नाबालिगों को बाल गृह और 1 बालिग आरोपी को सेंट्रल जेल भेरवगढ़ भेजा गया है.
जानें पूरा मामला
17 जुलाई को दूसरे सावन सोमवार के मौके पर बाबा महाकाल की सवारी निकाली जा रही थी. इस दौरान शाम करीब 06.30 बजे खाराकुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी चौराहा के पास सुपर गोल्ड बेकरी से लगी हुई बिल्डिंग की छत पर खड़े तीन अज्ञात लड़कों ने बाबा की पालकी पर थूका और पानी से कुल्ला भी किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ. इसके बाद बजरंद दल के कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं ने बवाल भी काटा.
रासुका लगाने की मांग
इस मामले की तूल पकड़ते ही लोगों ने समाज की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों का मकान तोड़ने और रासुका लगाने की मांग की है. बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने कहा कि बताया जा रहा है पकड़ाएं संदिग्धों में से दो नाबालिक हैं तो हमारी प्रशासन से यही मांग है कि उम्र को न देखें. शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालो की कमर आर्थिक रूप से तोड़ें. उन पर रासुका भी लगाएं.