नया फीचर लाने की तैयारी में Instagram, अब यूजर्स आसानी से देख पाएंगे स्टोरी हाइलाइट्स
Advertisement
trendingNow12574751

नया फीचर लाने की तैयारी में Instagram, अब यूजर्स आसानी से देख पाएंगे स्टोरी हाइलाइट्स

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एक और फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्टोरी हाइलाइट्स ढूंढने में मदद करेगा. यह फीचर यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

नया फीचर लाने की तैयारी में Instagram, अब यूजर्स आसानी से देख पाएंगे स्टोरी हाइलाइट्स

Instagram Update: इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब खबर आ रही है कि कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को स्टोरी हाइलाइट्स ढूंढने में मदद करेगा. यह फीचर यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

नया फीचर लाने की तैयारी में इंस्टाग्राम 
इंस्टाग्राम एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स आसानी से उन स्टोरी हाइलाइट्स को देख सकेंगे जिन्हें उन्होंने पहले नहीं देखा है. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को रेगुलर स्टोरीज देखने के बाद हाइलाइट्स देखने की सुविधा देगा. यूजर्स के लिए फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. 

यह भी पढे़ं - 2025 में आने वाले रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास में मिल सकती है डिस्प्ले, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

इंस्टाग्राम का पॉपुलर फीचर 
स्टोरी हाइलाइट्स इंस्टाग्राम का एक पॉपुलर फीचर है, जो यूजर्स को अपनी पसंदीदा स्टोरीज को कंपाइल करने और अपने प्रोफाइल पर पिन करने की सुविधा देता है, जिससे यह 24 घंटे बाद भी विजिबल रह सकें. नया फीचर इन हाइलाइट्स को और ज्यादा बेहतर बना देगा. 

यह भी पढे़ं - नजरअंदाज न करें फर्जी कॉल्स, तुरंत करें ये काम, DoT की यूजर्स को चेतावनी

जब यूजर अपने किसी दोस्त या क्रिएटर की रेगुलर स्टोरी देख लेगा, तब उसे एक "Story Highlights" नाम का सेक्शन दिखाई दे सकता है. यह सेक्शन यूजर्स को उन हाइलाइट्स को सिलेक्ट करने की सुविधा देगा जो उन्होंने अभी तक नहीं देखा है. 

कब आएगा यह फीचर 
फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. यह फीचर कब तक रोलआउट किया जाएगा. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. 

Trending news