अरुण त्रिपाठी/उमरिया: मध्य प्रदेश की उमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में पाली में 11 लाख का आईपीएल सट्टा लगा रहे थे. सट्टेबाजी का सरगना राजकुमार उर्फ विक्की सहित 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत पाली शहर का है. जहां सिमरन ब्यूटी पॉर्लर के भीतर आईपीएल सट्टा खिलाये जाने की खबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एसडीओपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर ब्यूटी पार्लर में छापा मारा गया. तो यहां पर लैपटॉप पर आईपीएल मैच चल रहा था. चौके-छक्के पर भाव तय हो रहे थे.


कमलनाथ का BJP प्रदेश अध्यक्ष पर तंज, बोले- जब वे निक्कर पहनना सीख रहे थे, तब मैं सांसद था


एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मौके से 11 लाख रुपये की नकदी सहित संपत्ति जब्त करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी बिरसिंहपुर पाली और कटनी जिले के हैं. इनके पास से लैपटॉप, दर्जनभर से अधिक मोबाइल, 9 हजार नकदी, कार सहित करीब 10 लाख से अधिक का माल जब्त किया है.


मुख्य आरोपी राजकुमार जसवानी जिसके घर में सट्टे का यह पूरा रैकेट चल रहा था, पूर्व में भी आईपीएल सट्टा खिलाने के मामले में शहडोल और पाली में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.


WATCH LIVE TV