वासु चौरे/भोपालः लोक सेवा आयोग (UPSC Prelims 2021) की प्रारंभिक परीक्षा का आज आयोजन कराया जा रहा है. राजधानी भोपाल में इस परीक्षा के लिए 57 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स पर 20,765 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं इंदौर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का पहला चरण सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा. वहीं दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. जो परीक्षार्थी कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा, उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. कोविड गाइडलाइंस के तहत छात्रों को मास्क, सेनिटाइजर की बोतल लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. परीक्षा शुरु होने के 20 मिनट पहले सेंटर पहुंचना अनिवार्य किया गया है. 


कोरोना महामारी के चलते इस साल यूपीएससी परीक्षा देरी से आयोजित हो रही है. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र के गेट पर इन दस्तावेजों को चेक किया जाएगा. 


परीक्षार्थी परीक्षा से पहले ओएमआर शीट को बड़े ध्यान से भरें क्योंकि इसमें की गई गलती परीक्षार्थी को परीक्षा से डिसक्वालिफाई भी कर सकती है. 


परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे फोन, कैलकुलेटर आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. परीक्षार्थी सिर्फ सामान्य घड़ी पहन सकते हैं.


बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक में पास अभ्यर्थी जनवरी 2022 में मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. मुख्य परीक्षा पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.