बहन और भांजी पर करता था गंदे कमेंट, New Year की रात उतारा मौत के घाट, इस तरह हुआ खुलासा
धार जिले के धरमपुरी के ग्राम लुन्हेरा में स्थित स्टाप डैम पर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं.
धार: धार जिले के धरमपुरी के ग्राम लुन्हेरा में स्थित स्टाप डैम पर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं. पुलिस ने घटना के महज 6 दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वर्ष 2021 में साल के अंतिम दिन बाल अपराधी अपने साथ मृतक को घटनास्थल पर ले गया. जहां पर आरोपियों ने वीभत्स तरीके से युवक की हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
MP से जुड़े थे विवादित Bulli Bai App के तार, भोपाल का स्टूडेंट निकला मास्टरमाइंड
बता दें कि मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार शाम को धरमपुरी टीआई चंद्रभान सिंह चडार ने बताया कि 1 जनवरी 2022 की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अजय पिता रुमाल सिंह का शव डेम के समीप पड़ा हुआ हैं. युवक के चेहरे पर चोट के निशान होने के साथ ही गले पर बड़े हथियार से हुई चोट के निशान मिले थे.
सुबह मिली युवक की लाश
मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर परिजनों से चर्चा की, जिसमें परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक अजय के साथ गांव के ही तीन अन्य युवक पार्टी करने के बाद दुकान पर सो गए थे. इसके बाद सुबह युवक की लाश मिली, पुलिस ने सबसे पहले दोस्तों से पूछताछ की व गांव के लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी एकत्रित की फिर चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
MP पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद फिर हुआ बड़ा फैसला, इस बार सरपंच और सचिव को झटका
गंदे कमेंट को लेकर हो गई हत्या
खुलासे में ये बात सामने आई कि घटना वाले दिन मृतक के साथ दुकान में ही सोए बाल अपचारी अपने साथ अजय को डेम के समीप अपनी बहन से मिलाने के बहाने लेकर गया. जहां पर जीवन पिता चोपसिंह, बबलु पिता जुवानसिंह, अरविंद पिता कैलाश, राधेश्याम पिता रुखडिया ने युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक आए दिन घर की बहन व भांजी को लेकर गंदे कमेंट करता था, समझाने के बावजूद परेशान करने पर ही हत्या की थी.
WATCH LIVE TV