MP से जुड़े थे विवादित Bulli Bai App के तार, भोपाल का स्टूडेंट निकला मास्टरमाइंड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1064491

MP से जुड़े थे विवादित Bulli Bai App के तार, भोपाल का स्टूडेंट निकला मास्टरमाइंड

Bulli Bai App मामले के तार मध्यप्रदेश से भी जुड़ गए हैं. वो भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट नीरज बिश्नोई ​​​​​​है.

आरोपी नीरज बिश्नोई

भोपाल:  Bulli Bai App मामले के तार मध्यप्रदेश से भी जुड़ गए हैं. दरअसल जिस तीसरे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया है, वो भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट नीरज बिश्नोई ​​​​​​है. फिलहाल वह वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) के सीहोर कैंपस में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. Bulli Bai में उसका नाम आने के बाद से सीहोर पुलिस भी सक्रिय हो गई है.

इस गलती की वजह से मृत घोषित हो गया जिंदा व्यक्ति, सालों से हो रहा परेशान

दो साल पहले लिया एडमिशन
अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि उसने दो साल पहले एडमिशन लिया था, लेकिन कोरोना के कारण कॉलेज नहीं आया. मामले में उसका नाम सामने आने के बाद उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है. 

अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि असम के जोरहाट से नीरज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस मामले में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं. मुंबई साइबर सेल ने उत्तराखंड से श्वेता सिंह को और बेंगलुरु से 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा को गिरफ्तार किया था. साथ ही 21 साल के मयंक रावल को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया है. आरोपी श्वेता सिंह बुल्ली ऐप के कंट्रोलरों में से एक थी. 

फैमिली सैलून-स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट, विदेशी लड़कियों को आगे कर फंसाते थे ग्राहकों को

क्या है बुली बाई ऐप केस?
बुली बाई ऐप के जरिए मुस्लिम समुदाय की महिलाओं, महिला पत्रकारों की तस्वीरें लगाकर उनकी कथित तौर पर बोली लगाने का आरोप है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि श्वेता सिंह एक अन्य आरोपी के साथ विवादास्पद ऐप को कंट्रोल करती थी. उसने ही ऐप का ट्विटर हैंडल भी बनाया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी नीरज ने ऐप मेकर GitHub से बुल्ली बाई ऐप बनाया था.

WATCH LIVE TV

Trending news