Basant Panchami 2023 Niyam: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी( Basant Panchami) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्वती (saraswati puja) की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी (26 january) को मनाया जाएगा. मां सरस्वती को ज्ञान, बुद्धि, वाणी और संगीत की देवी कहा जाता है. जो लोग इस दिन मां शारदा यानी सरस्वती जी की पूजा आराधना सच्चे मन से करते हैं, वे अपने करियर में खूब तरक्की करते हैं. लेकिन वहीं कुछ कार्य ऐसे हैं, जिन्हें वर्जित बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन भूल से भी ये कार्य कर देते हैं तो उनसे मां वागेश्वरी यानी सरस्वती नाराज हो जाती हैं और उन्हें करियर में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 26 जनवरी की सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए बसंत पंचमी का त्यौहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा. 


बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल न करें ये काम


नीले वस्त्र से करें परहेज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन नीले वस्त्र नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से मां सरस्वती नाराज  हो जाती हैं, जिससे आपके करियर में बाधांए उत्पन्न होती है.


न करें पेड़ पौधों की कटाई-छटाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचंमी के दिन पेड़-पौधों की कटाई-छटाई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस दिन बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. ऐसे में इस दिन पेड़ों की छटाई से विभिन्न संकंटो का सामना करना पड़ता है. 


न करें मांस-मदिरा का सेवन
बसंत पंचमी पवित्र पर्वों में से एक है. ऐसे में इस दिन मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहना चाहिए. ऐसा करने से मां सरस्वती नाराज होती हैं और आपकी बनी-बनाई करियर चौपट हो जाएगी.


बिना स्नान किए न करें भोजन
बसंत पंचमी के दिन स्नान करके मां सरस्वती की पूजा आराधना करने के बाद ही अन्न ग्रहण करें. यदि संभव हो तो इस दिन फलाहार पर रहें.


झूठ बोलने से परहेज करें
मां सरस्वती को वाणी की देवी भी कहा गया है. ऐसे में इस दिन किसी से भी कोई झूठ न बोलें, क्योंकि इस दिन वाणी पर मां सरस्वती का वास होता है और झूठ बोलने से विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ेंः Saraswati Puja 2023: बसंत पंचमी पर खरीदें ये 6 चीजें, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला


ये भी पढ़ेंः Basant Panchami: इस मंत्र व आरती के बिन अधूरी है सरस्वती पूजा, यहां जानिए पूरी पूजा विधि


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)