ज्योतिष के महाउपाय! घर के इस दिशा में लगाएं केले का पेड़, सोने की तरह चमकेगी किस्मत
Vastu Tips For Banana Tree: यदि आप या आपके घर में कोई वैवाहिक समस्याओं को लेकर परेशान है तो आज हम आपको केले के पेड़ के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे अपनाने से आपकी सभी समस्याएं दर हो जाएंगी.
Vastu Tips For Banana Tree: हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का विशेष महत्व है. मान्यतानुसार कुछ पेड़ ऐसे हैं, जिससे किसी न किसी ग्रह का संबंध होता है. इन्हीं में से एक हैं केले के पेड़, जिसका संबंध बृहस्पति ग्रह से है. बृहस्पति शादी-विवाह, मांगलिक कार्यक्रम और हमारे भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह हैं. यदि हम केले के पेड़ को ज्योतिष द्वारा निर्धारित दिशा में लगाकर विधि विधान से पूजा करते हैं तो हमारा दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाएगा. आइए जानते हैं किस दिशा में लगाना चाहिए केले का पेड़ और क्या है इसका महत्व?
किस दिशा में लगाएं केले का पेड़
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केले के पेड़ को उत्तर पूर्व अथवा ईशान कोण में लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में देवगुरु बृहस्पति का आधिप्तय है. इसलिए इस दिशा में केले का पेड़ लगाने से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है. केले के पेड़ को भूल से भी घर के मुख्य द्वार के सामने, पूर्व-दक्षिण के मध्य या पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. केले के पेड़ के साथ काटेदार पेड़ को लगाने से बचना चाहिए.
इस विधि से करें केले के पेड़ की पूजा
हिंदू धर्म में केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है. गुरुवार के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात पीले वस्त्र पहनकर केले के पेड़ में जल अर्पित करें. साथ ही केले के पेड़ की 9 बार परिक्रमा करें. पौधे के नीचे चने और गुड़ का भोग लगाएं. फिर यहां बैठकर भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें. इसके बाद प्रसाद को एक दूसरे में बांटे और खुद भी ग्रहण करें.
केले के पेड़ की पूजा करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केले का पेड़ लगाने से आपको गुरु दोष से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही वैवाहिक जीवन में आ रही समस्या से मुक्ति मिलती है और संतान सुख की भी प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं जिस अवैवाहिक कन्या का यदि विवाह नहीं तय हो रहा है और घर वाले परेशान हैं, वे यदि हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करती हैं तो कुछ ही दिन में शादी का रिश्ता फिक्स हो जाएगा.
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)