Vastu Tips For Money: हिन्दु धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. वास्तु शास्त्र  में ऐसे कई सिद्धांत दिए गए हैं जो हमारे जीवन को संतुलित बनाने में मददगार होते हैं. यदि वास्तु सिद्धांतों व नियमों के अनुरूप चला जाए तो जीवन समृद्ध होने की संभावना प्रबल हो जाती है, लेकिन दुर्भाग्यवश कई बार हम अंजाने में कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जो हमारे अच्छे भले कामों में विघ्न ला देती हैं, जिनसे वास्तु दोष लगता है. यहां हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी चीजें हैं जिनका पालन करके आप अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं और वो कौन से काम हैं जिनसे आपको बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साज-सज्जा में ना भूले वास्तु के नियम
हमारे आंगन में पौधे जरूर होते हैं और अमुमन यह पौधा तुलसी का ही होता है. इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि घर में बनी हुई क्यारियों या गमलों में लगे हुए पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए. यदि कोई पौधा सूख जाए तो उसे तुरंत वहां से हटा दें. घर की साज-सज्जा में हमें इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि वास्तु शासत्र के नियमों का उल्लंघन ना हो. घर या कमरों में कैक्टस के पौधे या कंटीली झाड़ियां या कांटों के गुलदस्ते जो की गमलें लगाने से बचना चाहिए.


घर में शांति का सीधा संबध ध्वनियों से है
घर की सुख-शांति का सीधा संबध घर में उपजी ध्वनियों से भी है. अक्सर हम छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करते हैं लेकिन इन्हीं बातों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पडता है. घर में लगे हुए इलेक्ट्रीक उपकरणों का रख-रखाव सही ढंग से होना चाहिए, उनमें से किसी भी प्रकार बिना वजह आवाज या ध्वनि नहीं निकलनी चाहिए. यह कलेश का कारण होता है. दरवाजे को खोलते और बंद करते समय आवाज नहीं आनी चाहिए, क्योंकि इससे नकारात्मक उर्जा पैदा होती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए रोजाना कम से 3 बार घर के सभी हिस्सों में घंटी बजाएं. इस उपाय से आपको आर्थिक लाभ अवश्य होगा. 


दक्षिण दिशा को लेकर रखें खास ध्यान
किसी भी परिस्थिति में दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से रातभर बेचैनी, घबराहट और नींद आने में परेशानी हो सकती है. अगर संभव हो तो घर का चुल्हा भी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने चाहिए. इसके अलावा फैमिली फोटो को भी एक खास दिशा में रखना चाहिए यह फोटो दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाया जाये तो घर की खुशहाली के लिए बेहतर रहेगा.


ये भी पढ़ेंः Monthly Rashifal September 2022: सितंबर में सिंह राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, जानिए इस महीने का राशिफल


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओँ और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)