Black & White Spots On Nails In Hindi: हर व्यक्ति के शरीर पर कोई न कोई निशान जरूर होता है.यह निशान किसी भी प्रकार का हो सकता है. चाहे वह तिल हो, नाखूनों में दिखने वाले निशान या मस्से, हर निशान का अपना महत्व होता है. इन सभी चिह्नों की विस्तृत जानकारी समुद्रशास्त्र में मिलती है. कहा जाता है कि इन निशानों का मानव जीवन पर कई तरह का प्रभाव पड़ता है.ये निशान व्यक्ति के जीवन को अपेक्षित और अप्रत्याशित तरीके से प्रभावित करते हैं.यही अंक व्यक्ति के जीवन की सफलता और असफलता को भी निर्धारित करते हैं.ये निशान कभी भाग्य तो कभी दुर्भाग्य के प्रतीक होते हैं.आइए जानते हैं इन निशानों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काले और सफेद निशान का मतलब
-समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों के नाखूनों पर काले निशान होते हैं,वे स्वभाव से बहुत आक्रामक और गुस्सैल होते हैं.वहीं जिन लोगों के नाखूनों पर सफेद निशान होते हैं तो उनके लिए ये निशान बेहद शुभ माने जाते हैं और इन्हें शुभ समाचार मिलते रहते हैं.


-समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लोगों की मध्यमा उंगली पर काला निशान होता है.वह लोग हमेशा नकारात्मक सोचते रहते हैं और इसका असर उन पर पड़ता है.यदि किसी व्यक्ति की उंगली पर सफेद निशान हो तो वह निशान बहुत अच्छा माना जाता है और ऐसे लोग यात्रा करना पसंद करते हैं.


- समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों की अनामिका उंगली पर सफेद निशान होता है. उन लोगों को कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है और जीवन भर पैसा उन पर बना रहता है.इन लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.


-समुद्रशास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों के अंगूठे के नाखून पर सफेद निशान होता है, तो ये बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे लोग रिश्तों को बहुत अच्छे से निभाते हैं. वहीं जिन लोगों के अंगूठे पर काला निशान होता है. वह व्यक्ति बहुत क्रोधी स्वभाव का होता है.


(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)