Sharir Par Til Hone Ka Matalab: सामुद्रिका शास्त्र में लिखी बातों का महत्व तो आप जानते ही हैं.समुद्रिका शास्त्र में चेहरा पढ़ने,आभा पढ़ने और पूरे शरीर के विश्लेषण से संबंधित बहुत सी चीजें लिखी हैं. ये तो आप जानते हैं कि लोगों के शरीर में कई अंगों में तिल मौजूद होते हैं. कुछ लोगों का मानना ​​है कि शरीर में तिल होने से शरीर की खूबसूरती कम हो जाती है. वहीं कई लोग इसे किस्मत से जोड़ते हैं क्योंकि कई जगहों पर तिल होना बहुत अच्छा माना जाता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि शरीर के पांच जगहों पर तिल होने का क्या मतलब होता है? जानते हैं कि ये आपके लिए शुभ हैं या अशुभ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंगूठे पर तिल
जिन लोगों के अंगूठे पर तिल होता है वे बहुत ही चतुर और बुद्धिमान होते हैं. यानी अंगूठे पर तिल होना अच्छा माना जाता है.


Mole Around Nose: जिन लोगों की नाक पर होता है तिल उनकी ऐसी होती है लव लाइफ और आर्थिक स्थिति


तर्जनी उंगली पर तिल
अंगूठे और मध्यम उंगली के बीच जो उंगली होती है, उसे तर्जनी उंगली कहते हैं. जिस व्यक्ति की तर्जनी पर तिल होता है वो बहुत ही होशियार होता है और उसके पास बहुत पैसा होता है, लेकिन उसके आस-पास के लोग ही उसके दुश्मन होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को अपने आसपास के लोगों से सावधान रहना चाहिए.
 
होंठ पर तिल

अगर होंठ के ठीक ऊपर दाहिनी ओर तिल हो तो इसका मतलब है कि वो व्यक्ति भी अपने काम में बहुत अच्छा होता है, ऐसे लोग बहुत होशियार भी होते हैं. वहीं जिन लोगों की होंठ के बाईं ओर तिल होता है वो बहुत कामुक होते हैं और इन्हें अपनी कामुकता के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


भौंहों के ठीक बीच में तिल होना
सामुद्रिका शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के दोनों के भौंहों के ठीक बीच में तिल होता है,उनका दिमाग बहुत ही तेज माना जाता है.शार्प माइंड होने के चलते ये लोग पढ़ाई- लिखाई में शुरू से ही होशियार होते हैं और जिंदगी में एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं.


बाएं गाल पर तिल
जिस व्यक्ति के बाएं गाल पर दिल होता है उनका दिमाग बहुत तेज होता है. वो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है. ऐसे लोग समय-समय पर कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं.


सीधी आंखों पर तिल
जिन लोगों की सीधी आंखों पर तिल होता है, वे बहुत कामुक होते हैं. प्यार के मामले में वो इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसे लोग अपनी जिंदगी को दूसरों की मदद करके एंजॉय करते हैं. 


(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)