Veer Savarkar: बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला, MP के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा वीर सावरकर का पाठ
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषणा की है कि एमपी के स्कूल में वीर सावरकर के पाठ पढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब बच्चों को वीर सावरकर की जीवनी पढ़ाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक नए सिलेबस में वीर सावरकर से जुड़ा पाठ होगा, जिसमें उनकी वीर गाथा को पढ़ाया जाएगा. इसे लेकर मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हमारे क्रांतिकारियों को बच्चों तक नहीं पहुंचने देना चाहते हैं. कांग्रेस सिर्फ गांधी और नेहरू परिवार को क्रांतिकारी ओर आज़ादी में योगदान मानती है.
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंग परमार ने ZEE MEDIA से ख़ास बातचीत में कहा कि कमलनाथ की सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम के जिस महापुरुष का विशेष योगदान था, जिनको एक जन्म में दो-दो कारावास सजा हुई, ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की किताब को स्कूल में प्राचार्य बांट दी तो कमलनाथ ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया था.
कांग्रेस के लोग हमारे देश के क्रांतिकारियों को बच्चों तक पहुंचाना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपनी सरकार में ये करके दिखाया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नीति है कि हम ऐसे सभी क्रांतिकारियों ओर वीर सावरकर के चरित्र को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने वाले है.
वीर सावरकर ने कहा था स्वतंत्रता संग्राम
वीर सावरकर पहले लेखक थे. जिन्होंने 1857 आंदोलन को ''स्वतंत्रता संग्राम'' कहा था. भारत की आज़ादी में उनका योगदान है और इसलिए उनको सम्मान मिलना चाहिए. दुर्भाग्य से कांग्रेस की सरकारों ने भारत के क्रांतिकारियों को इतिहास के पन्नों में जगह नहीं दी. विदेश आक्रांताओं को महान लिखा गया. हम बच्चों को उनके बारे में पढ़ाने का काम करेंगे इसलिए नए पाठ्यक्रम में हम जोड़ेंगे. वीर सावरकर को जितना सम्मान मिलना चाहिए. वो कांग्रेस की वजह से नही मिला. सावरकर की देश भक्ति किसी से कम नहीं है..
इन क्रांतिकारियों को भी किया जाएगा शामिल
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हम सच्चे नायकों की जीवनियां शामिल करेंगे और नए पाठ्यक्रम में वीर सावरकर, भगवद गीता संदेश, भगवान परशुराम, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और अन्य शामिल होंगे. इन्हें बच्चों को पढ़ाया जाएगा.