Narendra Singh Tomar Resigns: मध्य प्रदेश में BJP को बड़ा झटका लगा है. मांधाता विधानसभा क्षेत्र से BJP के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस्तीफे से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि तोमर जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, अब तक उनके इस्तीफा देने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. तोमर के राज्य मंत्री का भी दर्जा प्राप्त है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पर्यटन निगम उपाध्यक्ष पद से 21 जून को ही इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने CM शिवराज सिंह, संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है. 


22 साल का राजनीतिक सफर
नरेंद्र सिंह तोमार खंडवा जिले की मांधाता क्षेत्र से दिग्गज BJP नेता है. वह जनसंघ के समय से सक्रिय हैं और साल 1985 से लेकर अबतक पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं. 2003 और 2018 विधानसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने खंडवा कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी बैंक और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के अलावा एनएचडीसी के डॉयरेक्टर पद की जिम्मेदारी भी संभाली है. वे BJP के कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- बिना अनुमति के डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का कार्यक्रम आज, दूसरे देशों के मंत्री होंगे शामिल


पता नहीं चली वजह 
नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा देने के ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि वेनपरिवार और समाज को समय देने के लिए पार्टी से निवृत्त हो रहें हैं. अब उनके इस्तीफे का बाद चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि पार्टी और संगठनात्मक गतिविधियों में वरिष्ठ होने के बावजूद उन्हें सम्मान और महत्व नहीं मिल रहा था, जिससे नाराज होकर उन्होंने ये फैसला लिया है. बता दें कि हाल ही में कटनी पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो और विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भी BJP का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.