वासु चौरे/इंदौर: इंदौर में एक फ़िल्म की शूटिंग हो रही है. जिसमें एक्टर विक्की कौशल इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर फंस गए हैं.  अब इस गाड़ी के नम्बर का इस्तेमाल करने को लेकर गाड़ी के मालिक ने अपत्ति जताई है. सीन में इस्तेमाल की गई गाड़ी में जो नम्बर दर्ज है, वो एक एक्टिवा गाड़ी का नम्बर है. गाड़ी मालिक का कहना है कि वायरल फोटोज के जरिये उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि मेरी गाड़ी के नंबर पर कोई मोटरसाइकल चला रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेमावर हत्याकांड: दलित परिवार के नाम पर सियासी घमासान के बीच बेटी ने उठाया बड़ा कदम, सरकार को दी कड़ी चेतावनी


दरअसल बाणगंगा निवासी युवक के स्कूटर का नंबर, बाइक पर लगाकर इंदौर शहर की सड़कों पर इस समय सारा अली खान और विक्की कौशल की आने वाली एक फ़िल्म की शूटिंग चक रही है. जिसमें विक्की कौशल गाड़ी चलाते नज़र आ रहे हैं. गाड़ी मालिक का कहना है कि मुझसे पूछे बगैर ही बाइक पर नम्बर का इस्तेमाल किया गया है.


बाइक पर लगा एक्टिवा का नंबर
रविवार सुबह राजवाड़ा और जवाहर मार्ग क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा को पीछे बिठाकर विक्की जो मोटरसाइकिल चला रहे थे, उसका नंबर एमपी-09 यूएल 4872 बताया गया है. मामले में जब पड़ताल की तो यह बाणगंगा इलाके के सुंदर नगर निवासी जय सिंह यादव की स्कूटर (एक्टिवा) का निकला. वही जय सिंह यादव ने बताया कि एमपी-09 यूएल 4872 उनकी ही स्कूटर का नंबर है. ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी.


फसूंगा तो मैं ही- मालिक
यादव को जब फिल्मवालों द्वारा की गई नंबर की इस ''हेराफेरी का पता चला तो वे भी चौंक गए. बोले- ऐसा नहीं हो सकता. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिल्म वालों ने कैसे मेरी स्कूटर का नंबर बाइक पर लगाया. उस गाड़ी से कुछ घटना-दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा, फंसूंगा तो मैं ही. 


उपचुनाव की हार से कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह! महेश पटेल ने इस वरिष्ठ नेता के खिलाफ खोला मोर्चा


 


पुलिस जांच में जुट गई है
वहीं इस मामले पर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि नियम यह है कि एक ही गाड़ी के दो नंबर नहीं हो सकते हैं, ये अपराध है. पूर्व में सामने आया है कि जब एक ही नंबर की दो गाडिय़ां थीं तो उनमें से एक रजिस्टर्ड थी, वहीं दूसरी चोरी की थी. गाड़ी के मालिक के द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.


WATCH LIVE TV