Viral Video: इंटरनेट पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, जिसे लोग शेयर करते रहते हैं, ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक युवक रील बनाने के लिए ट्रेन के इंजन को रोकता हुआ नजर आ रहा है, रील बनाने की इस शौक की वजह से कोई अनहोनी भी हो सकती थी. वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इस समय तेजी के साथ वायरल है. जानिए क्या है मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो हुआ वायरल
रील बनाने का नशा युवाओं के सिर पर इस कदर चढ़ा है कि लोग सबकुछ भूल जा रहे हैं. कई बार रील बनाना जानलेवा भी हो जाता है इसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इसमें एक युवक फाटक के अंदर जाकर ट्रेन के इंजन को रोकने का प्रयास कर रहा है, युवक की इस हरकत को देखने के बाद हर कोई हैरान है. बता दें कि मालगोदाम से शंटिंग इंजन निकल रहा था, इंजन के करीब आने के बाद जब युवक ट्रैक से नहीं हटा तो पायलट ने इंजन को रोक दिया. इसके बाद पायलट युवक को रोकने का प्रयास किया तो वो वहां से चला गया. 


ये वीडियो बाराबंकी जिले का बताया जा रहा है. इसे लेकर जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष सोनवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना है, वीडियो में मौजूद युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं,  मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी रील बनाने का कई वीडियो वायरल होता रहता है. 


खतरनाक वीडियो
इससे पहले एक और वीडियो इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक तो फुटपाथ पर थार चलाते हुए देखा गया था, ये वीडियो गाजियाबाद के  NH 9 का बताया जा रहा था,  वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थे.