इस खतरनाक कॉफी शॉप को देख छूट जाएंगे पसीने, जान जोखिम में डाल लुत्फ उठाने पहुंचते हैं लोग
viral news-सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को चिल करते देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग खतरनाक ऊंचाई पर बैठकर कॉफी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
viral video-हर कोई काम के बाद, मस्ती या फिर किसी भी स्थिति में चाय या कॉफी पीता ही है. कई लोग इसे शरीर में डोस की तरह इस्तेमाल करते हैं. चाय-कॉफी लवर नई-नई जगहों पर इसका स्वाद लेना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कॉफी शॉप की लोकेशन देख आपके होश उड़ जाएंगे.
यह कॉफी शॉप समुद्र के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है, लेकिन इसकी लोकेशन बहुत खतरनाक है.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक बिल्कुल खड़ी चट्टान है उसके साथ ही गहरी खाई भी है. वीडियो में देखने पर चट्टान बिल्कुल सीधी नजर आ रही है और इसी चट्टान पर बीच में बैठने के लिए जगह बनाई गई है. वहीं चट्टान की ढलान पर एक कॉफी शॉप खोला गया है, यह चीन में मौजूद है. चट्टान पर एक छज्जा सा बनाया गया है, जहां बैठकर लोग कॉफी को सामने दिख रहे शानदार नजारे के साथ इंजाय कर रहे हैं. वीडियो में कॉफी शॉप की लोकेशन देखकर लोग हैरान रह गए.
चीन में है कॉफी शॉप
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसका नाम क्लिफ कॉफी है, यह चीन के फूजियान प्रांत के गुशी गांव में चट्टान पर मौजूद है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर हैंडल चाइना इनसाइडर पर शेयर भी किया गया है. इसे देखकर लोग हैरान हो गए, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह काफी दिलचस्प भी लग रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है-कब से लोग कॉफी से इतना ऑबसेस्ड होने लगे?. एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा कि-ये लोग वहां गए कैसे. दूसरे यूजर ने कहा कि- मुझे चाय पसंद है.