Virender Sehwag Tweet: आगामी विश्वकप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद टीम इंडिया के धमाकेदार पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की जर्सी को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने लिखा है कि टीम इंडिया नहीं टीम भारत. इसके बाद लगातार इस पर कमेंट की बौछार होने लगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सहवाग सोशल मीडिया पर हमेशा से एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी खासियत है उनका शायराना अंदाज, जिससे वो अपने मन की बात आसानी से रख देते हैं. हाल ही में सहवाग ने एक ट्वीट में तंज कस रहे थे. सहवाग का वो ट्वीट किस पर था, यूजर उसे लेकर संशय में थे. इसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी


दो चेहरे वाले लोग....
सहवाग ने ट्वीट में लिखा था.... 'कुछ लोगों के इतने चेहरे होते हैं कि फेसवॉश जल्दी खत्म हो जाता है. दो चेहरे वाले लोग खतरनाक होते हैं, क्या आपने कभी ऐसे लोगों का सामना किया है, उनके निपटने का आपका क्या तरीका है, कृप्या बताएं'.


 



अपटेड जारी है..