MP Politics: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसला किया है. बसपा ने दोनों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. बसपा विजयपुर और बुधनी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ऐसे में दोनों ही सीटों पर नए समीकरण बन सकते हैं. खास तौर पर विजयपुर विधानसभा सीट पर नए सियासी दांव पेंच शुरू हो सकते हैं. क्योंकि यहां बसपा प्रभावी भूमिका में रहती है. वहीं बसपा के चुनाव न लड़ने पर बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी रणनीतियों में बदलाव कर सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजयपुर में बसपा को मिले थे 34 हजार वोट 


दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट पर बसपा की भूमिका मजबूत रहती है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को विजयपुर विधानसभा सीट पर 34 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और वह चौथे स्थान पर रहा था. ऐसे में उपचुनाव में बसपा के न होने से किसे फायदा होगा और किसे नुकसान यह देखना दिलचस्प होगा. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम का कहना है कि पार्टी ने दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. हालांकि पहले माना जा रहा था कि बसपा उपचुनाव में उम्मीदवार उतार सकती है, लेकिन आखिरी वक्त पर पार्टी की तरफ से यह फैसला लिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय समेत इन नेताओं को मिली जगह


बात अगर 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर में और बुधनी में बसपा के प्रदर्शन की जाए तो विजयपुर में तो बसपा प्रभावी भूमिका में थी, लेकिन बुधनी में पार्टी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को समर्थन दिया था. ऐसे में विजयपुर में बसपा के वोट अब किसे शिफ्ट होंगे यह जरूर देखना होगा. 


बुधनी में सपा ने उतारा है प्रत्याशी


बसपा ने भले ही विजयपुर और बुधनी में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. लेकिन समाजवादी पार्टी ने बुधनी सीट पर प्रत्याशी उतारा है. कांग्रेस के बागी नेता अर्जुन आर्य सपा के टिकट पर बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सपा और बसपा के इन फैसलों से दोनों ही सीटों पर नए समीकरण बन रहे हैं. दरअसल, विजयपुर में बसपा प्रत्याशी नहीं होने से बसपा के वोटों पर सबकी निगाहें होगी. वहीं बुधनी में सपा के प्रत्याशी होने से किसकी राह मुश्किल और किसकी आसान होगी यह देखने वाली बात रहेगी. 


ये भी पढ़ेंः MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, सोयाबीन की खरीदी होगी शुरू, पहली बार MSP 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!