NBEMS DNB काउंसलिंग 2024 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे का प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12569712

NBEMS DNB काउंसलिंग 2024 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे का प्रोसेस

NBEMS DNB Counselling 2024: सीट फ्रीज और फीस जमा करने के बाद, उम्मीदवार को सीट अलॉटमेंट लेटर NBEMS की वेबसाइट counseling.nbe.edu.in से डाउनलोड करना होगा.

NBEMS DNB काउंसलिंग 2024 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे का प्रोसेस

NBEMS DNB Counselling 2024 Round 2 Seat Allotment Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने DNB पोस्ट डिप्लोमा 2024 एडमिशन के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट लिस्ट में छात्रों के रोल नंबर और उन्हें आवंटित कॉलेजों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कुल 225 उम्मीदवारों का नाम दर्ज है.  

आवंटित सीट को जॉइन करने की प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को अपनी आवंटित सीट को स्वीकार (Accept) या फ्रीज (Freeze) करना होगा.
- इसके लिए उन्हें पहले साल की कोर्स फीस 1,25,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) तय समय सीमा के भीतर जमा करनी होगी.  
- फीस जमा करने के बाद आवंटित सीट उनके नाम पर फ्रीज हो जाएगी.  
- NBEMS ने कहा है कि राउंड-2 में सीट पाने वाले उम्मीदवार मॉप-अप राउंड में भाग लेने के योग्य नहीं होंगे.

NBEMS DNB काउंसलिंग 2024: सीट आवंटन परिणाम कैसे चेक करें?
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — [natboard.edu.in](http://natboard.edu.in).
2.NBE DNB सीट आवंटन परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.  
3. पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
4. अपना रोल नंबर खोजें.  
5. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.

महत्वपूर्ण निर्देश
- सीट फ्रीज और फीस जमा करने के बाद, उम्मीदवार को सीट अलॉटमेंट लेटर NBEMS की वेबसाइट counseling.nbe.edu.in से डाउनलोड करना होगा. 
- इसके बाद, उम्मीदवार को 24 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपने सभी बेसिक डॉक्यूमेंट के साथ आवंटित संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा.  
- अगर उम्मीदवार निर्धारित समय तक संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसकी सीट मॉप-अप राउंड में आगे बढ़ा दी जाएगी, और वह उम्मीदवार भविष्य की काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य नहीं होगा. 

काउंसलिंग में भाग लेने के नियम
- अगर कोई उम्मीदवार फीस जमा करने के बाद संस्थान में शामिल नहीं होता, अपने बेसिक डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने में असमर्थ होता है, या पात्रता मानदंड पूरा नहीं करता है, तो उसकी सीट और फीस दोनों जब्त कर ली जाएगी.
- ऐसे उम्मीदवार मॉप-अप राउंड में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे.

NBEMS के इन नियमों का पालन करना उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है, ताकि उनकी सीट सुरक्षित रहे और आगे की प्रक्रिया में कोई समस्या न हो.

Trending news