Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है. गुलाबी ठंड की दस्तक से पहले प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बुधवार को भोपाल में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अगले कुछ दिनों में एक वेदर सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिस कारण राज्य में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद ठंडी की एंट्री होगी. छत्तीसगढ़ के मौमस की बात करें तो आज राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में आज वातावरण में नमी कम रहने के कारण आसमान साफ रहेगा. इस वजह से दिन के तापमान बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी. बुधवार को दमोह जिला प्रदेश में सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया. लगातार तीसरे दिन दमोह में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. 


MP में बारिश की संभवाना
13 अक्टूबर को प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के मिजाज बदलेंगे.  15 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में और सागर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. 


भोपाल में टूटा रिकॉर्ड
अक्टूबर के महीने में गर्मी का रिकॉर्ड भोपाल में बुधवार को टूट गया. बीते 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बुधवार को भोपाल में पारा 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.