Weather News Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हुई. कई इलाकों में जल भराव के कारण समस्या बनी रही. वहीं नदियों को जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ स्थानों पर डैम के गेट भी खोले गए. किसानों को फसलों पर भी इसका खासा असर हुआ. वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम के हाल कुछ ऐसे ही रहे. इस बीच मौस म विभाग ने एक बार फिर से एमपी के 7 जिलों के साथ सीजी में अलगे 3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट दारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश का मौसम
प्रदेश में अब फिर रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज के साथ अगले 3 दिनों तक रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल संभागों में भी कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.


24 घंटे में बढ़ा तापमान
हालांकि, एक हफ्ते से चल रही बारिश के बाद बढ़ी ठंडी से लोगों को राहत मिली है. इन दिलों ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने लगी है. कुछ स्थानों पर अभी धूप छांव की स्थिति बनी हुई है जो अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी. पिछले 24 घंटे में आए आंकड़ों की बात करें को अधिकतम 29.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


जान पर बन आती है Vitamin B12 की कमी! जानें लक्षण और इलाज



छत्तीसगढ़ का मसौम
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस संबंध में विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जशपुर और रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी है. वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में बौछारे पड़ने की आशंका है. हालांकि, बारिश के बाद तापमान थोड़ा बढ़ा बुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से अधिक रहा.


क्यों बदल रहा मौसम
बारिश के दौर के बाद देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून शुरू हो गया है. मौसम जानकारों के अनुसार, ओडिशा तट पर एक निम्न दाब का क्षेत्र निर्मित हुआ है. इसी इलाके में चक्रवाती सिस्टम भी है. यही कारण है की अब मानसूनी गतिविधियां शुरू होंगी.


Baaj Aur Saap: बाज का शिकार बना हरा सांप..! शिकारी के स्टाइल ने लोगों को चौंकाया