एमपी में बारिश के बाद अब शीतलहर का कहर, न्यू ईयर पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अपडेट
MP Weather News: नए साल पर मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ेगी.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है. शीतलहर से सबसे ज्यादा प्रभावित उज्जैन, ग्वालियर और चंबल जैसे इलाके रहेंगे. कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तापमान में गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में फिर मामूली तेजी, चांदी के भाव स्थिर, जानें भोपाल में ताजा रेट
एमपी में न्यू ईयर पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है और अब शीतलहर का असर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. खासकर उज्जैन, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ने की संभावना है, जिससे सड़क यात्रा प्रभावित हो सकती है.
शीत लहर की चपेट में आ सकता है पूरा प्रदेश
बता दें कि हवाओं का रुख उत्तर की ओर हो गया है, जिसके चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ सकता है. तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट संभव है. मौसम विभाग के मुताबिक एक जनवरी से पूरे प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है.पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई इलाकों में जैसे भोपाल, मुरैना, अशोकनगर, नीमच, शाजापुर, बैतूल, रतलाम, ग्वालियर, आगर-मालवा, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, शिवपुरी, दतिया समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: MP को मिले दो नए प्रमुख सचिव; साल के अंत में हुआ इतने IAS अधिकारियों का प्रमोशन
यहां रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने नए साल पर मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, शहडोल, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!