Weather Forecast For MP: भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में इन दिनों सूरज शांत बैठा हुआ है. क्योंकि राज्य में रह रहकर बारिश का दौर जारी है. लगातार नम मौसम के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 3 दिनों से कुछ इलाकों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ ही रही थी कि एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया. यानी अब फिर से तापमान या तो गिरेगा या बढ़ने की संभावनाएं कम हो जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
राज्य के कई जिलों में अब एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल समेत 4 संभागों में बौछार पड़ेगी. इसके साथ ही 7 जिलों में हल्की बारिश और 6 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि हो सकती है.


Matka Water Side Effects:नुकसान पहुंचा सकता है मटके का पानी!इन 4 बातों का रखें ध्यान


कहां कैसा अलर्ट (IMD Weather Forecast)
बारिश संभावना- इंदौर संभाग के लगभग सभी इलाकों में आज और कल के लिए झमाझम बारिश संभावना जताई गई है
यहां पड़गी बौछार- नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत शहडोल संभाग के जिलों में बौछार पड़ सकती है
हल्की बारिश- छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह और छतरपुर में हलकी बारिश हो सकती है
ओलावृष्टि का अलर्ट- बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, धार में गरज चमक के साथ तेज हवा ओलावृष्टि का अलर्ट


Summer Tips: गर्मियों में कूलर न बने मच्छरों का घर, बीमारी से बचना है तो अपनाएं ये 10 तरीके


पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों का बात करें तो रविवार को उमरिया में 9 और नौगांव में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं शनिवार-रविवार के दरमियान सागर में 3.6, नर्मदापुरम में 3, इंदौर में 2.5, मलाजखंड में 1.2, मंडला में 1, छिंदवाड़ा में 0.4, धार में 0.2 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. राजधानी भोपाल में भी बूंदाबांदी हुई.


मौसम क्यों बेइमान है?
मौसम विभाग की मानें तो अलग-अलग स्थानों में सक्रिय चार सिस्टम के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मध्य प्रदेश में इस समय उत्तराखंड पर मौजूद पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में दक्षिणी पश्चिमी हवा का चक्रवात, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बना चक्रवात और ईरान के आसपास बना पश्चिमी विक्षोभ का असर है जिससे रुक रुककर बारिश हो रही है.


OMG Snakes Video: यहां सांपों का राज है! झुंड देख सिट्टी-पिट्टी हुल गुल, गिनना भी मुश्किल


बरतें सावधानी
इन दिनों मौसम में परिवर्तन का दौर है. तेजी से गर्मी शुरू हो रही है. कई बार बारिश होने लगती गै. ऐसे में सभी को चाहिए कि शरद गरम से बचे और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. अगर तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और अगर कोई जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही जाएं. इससे आप गर्मी के साथ लू से बच पाएंगे और आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं बारिश से भी बच के रहे इससे आप डायरिया आदी बीमारी से बचे रहेंगे.


Wildlife Video: क्रिश की तरह उड़ा हिरण! लोग बोले- ये छलांग नहीं उड़ान है