Weight Loss Tips: ज्यादातर लोग अपना वजन घटाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. कोई अपनी डाइट में बदलाव करता है तो कोई जिम जाना पसंद करता है. अगर आप भी अपने बढ़ते वजन को लेकर चिंता कर रहे हैं ये खबर आपके लिए है. आपको कुछ वजन घटाने के टिप्स जान लेने चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन घटाने के लिए सफेद चीनी से लेकर सफेद आटे से बनी चीजों को आप छोड़कर अपना वजन घटा सकते हैं. हालांकि सभी सफेद फूड आइटम्स प्रोसेस्ड नहीं होते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर सफेद फूड प्रोडक्ट प्रोसेस्ड होते हैं. जिसकी वजह से वजन तेजी से बढ़ सकता है.


सबसे पहले सफेद ब्रेड आइटम को वजन घटाने के लिए आपको छोड़ना होगा. ब्रेड में मैदा होती है जिसकी वजह से वजन बढ़ने के ज्यादा चांस रहते हैं. अगर आप ब्रेकफास्ट खात हैं तो बजाय इसके आप ओट्स खा सकते है. रिसर्च में ये बात सामने आई है कि सफेद ब्रेड का ज्यादा सेवन करने से वजन तेजी से बढ़ता है.


वहीं आपको प्रोसेस्ड चीनी के सेवन से भी बचना चाहिए. इससे आपका वजन कंट्रोल में रह सकता है. कई बार आपने ये बात सुनी भी होगी कि चीनी वजन बढ़ाने का काम करती है. वजन घटाने का अब आपने सोच ही लिया है तो शुगर को लिमिटेड मात्रा में लें. चीनी का ज्यादा सेवन करने से दिल की बीमारी का जोखिम भी बढ़ता है. इतना ही नहीं खराब कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की आशंका भी रहती है.


इसके अलावा वजन घटाने के लिए जंक फूड बिल्कुल भी नहीं खाएं. जंक फूड खाने से वजन तो बढ़ता ही है साथ ही शरीर में अन्य रोग बढ़ने की संभावना भी रहती है.


ये आर्टिकिल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. किसी भी निर्णय को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.