नई दिल्ली: आधार कार्ड को लेकर केन्द्र सरकार ने रविवार को बड़ी चेतावनी जारी की थी, जिसे अब वापस ले लिया गया. दरअसल सरकार ने लोगों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी ना शेयर करने की सलाह दी थी, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 27 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने कहा था कि सिर्फ UIDAI से लाइसेंस प्राप्त संगठन ही किसी व्यक्ति की पहचान के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं. 


पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बताया किन्हें मिलेगा टिकट


होटल में न दें आधार की फोटोकॉपी
सरकार की दी गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि होटल या फिल्म हॉल जैसी निजी संस्थाएं आधार कार्ड की प्रतियां रखने की हकदार नहीं हैं. सरकार ने लोगों को फोटोकॉपी की जगह मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करने को कहा था.



जानिए मास्क्ड आधार कार्ड क्या है? 
बता दें कि UIDAI के पास एक आधार का एक खास वर्जन होता है जिसे मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) कहा जाता है. इसका उपयोग आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए किया जाता है. आधार का ये वर्जन आधार कार्ड को सुरक्षित बनाता है, साथ ही आपके ई-आधार में आपके नंबर को मास्क करता है और सिर्फ आखिर के 4 अंक ही दिखा देते हैं. UIDAI के मुताबिक मास्क्ड आधार संख्या का मतलब है आधार संख्या के पहले 8 अंकों को xxxx-xxxx के साथ बदलना, जबकि आधार संख्या के केवल आखिर के 4 अंक दिखाई देते हैं.


इसे कैसे डाउनलोड करें
1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
2. अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
3. 'Do you want a masked Aadhaar' विकल्प चुनें.
4. डाउनलोड का चयन करें .