CM Youth Internship Scheme: मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?जिसके तहत चयनित युवाओं को सीएम शिवराज करेंगे संबोधित
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को भोपाल के नेहरू नगर पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को संबोधित करेंगे.
Chief Minister Youth Internship Scheme: देश की सभी सरकारें कोशिश युवाओं के विकास और बेहतरी के लिए कदम उठाने की होती है.इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Chief Minister Youth Internship Scheme) की शुरुआत की गई है. जिसका उद्देश्य युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव देना है. मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम (सीएसवाईआईपी) में जिले के 59 युवाओं का चयन किया गया था और आज ये युवा विशेष बस से भोपाल के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम भोपाल के नेहरू नगर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में होगा.
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है ?
बता दें कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Chief Minister Youth Internship Scheme) का उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाना है. इसके तहत केवल उन्हीं युवाओं का चयन किया जा रहा है जिन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. बता दें कि योजना के तहत चयनित युवाओं को मप्र सरकार की तरफ से 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. प्रत्येक विकासखण्ड से 15 युवाओं का चयन इंटर्नशिप के लिए किया गया है. वहीं, पूरे प्रदेश से 4,695 युवाओं का चयन किया गया है.
कैसे किया गया युवाओं का चयन?
आपको बता दें कि इसके लिए सबसे पहले प्रत्येक जिले से आवेदकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया.प्रमाणपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया और उसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई.फिर लिखित परीक्षा पास करने वालों का इंटरव्यू लिया गया. इस पूरी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद प्रदेश भर में 4,695 युवाओं का चयन मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए किया गया है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के रूप में चयनित आवेदक मध्य प्रदेश सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.