MP के किसानों के काम की खबर, गेहूं बेचने से पहले कर लें ये काम वरना होगी बड़ी परेशानी
मध्य प्रदेश में MSP पर रबी की फसल खरीदने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. इस व्यवस्था के तहत किसानों को रहले स्लॉट बुक कराना पड़ेगा. इसके बाद ही वो उपार्जन केंद्रों में फसल बेच पाएंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 मार्च से गेहूं उपार्जन शुरू होने जा रहा है. इस बार किसानों को उपार्जन केंद्रे में फसल ले जाने से पहले स्लॉट लेना होगा. बिना स्लॉट के गेहूं खरीदी नहीं की जाएगी. हालांकि पहले की तरह मैसेज की सुविधा शुरू रहेगी. किसान चाहें को SMS आने के बाद भी अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र पहुंच सकते हैं.
शुरू हो गई है बुकिंग
किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा 23 मार्च से शुरू हो गई है. स्लॉट बुक होने पर किसान को उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा और विक्रय की तारीख सम्बंधित जानकारी SMS के माध्यम से दे दी जाएगी. एक बार स्लॉट बुक होने के बाद उसकी वैधता अगले तीन कार्य दिवस तक रहेगी.
कैसे करें स्लॉट बुकिंग
किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी.
खुद से ऐसे बुक करें स्लॉट
- सबसे पहले MP E Uparjan Portal जाएं
- होम पेज पर रबी 2022-23 विकल्प पर क्लिक करें
- अब नया पेज खुलेगा, यहां लॉग इन स्लॉट बुकिंग पर क्लिक करें
- अब स्क्रीन पर नया स्लॉट बुक करने हेतु पेज खुलेगा
- यहां किसान के संबंध में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें
- अब आप पसंदीदा दिनांक के साथ ही अपनी पंसद का उपार्जन केंद्र का चयन कर पाएंगे
- तारीख चुनकर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे या दोपहर 2 से शाम 6 बजे का चुन सकते हैं
कितने रुपए देने होंगे?
किसान खुद अपने मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम से स्लॉट बुक करते हैं, तो उन्हें चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यदि MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे से बुकिंग कराते हैं, तो कुछ रुपए चुकाने पड़ेंगे. हालांकि इसके लिए सरकार ने फिलहाल कोई राशि तय नहीं की है.
स्लॉट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन स्लॉट बुक कते समय अपना मोबाईल साथ में रखें
- गेहूं की फसल खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक होगी और इसी समय का स्लॉट मिलेगा
- स्लॉट बुक होने के बाद उसकी वैधता 3 खरीदी कार्य दिवस तक होगी
- उपार्जन केंद्र की तौल क्षमता पूरी होने के बाद रिक्त क्षमता वाले दिन स्लॉट बुक कराना होगा
- किसान सुविधा के लिए इस जानकारी का प्रिंट भी निकालवा सकते हैं
- एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद केंद्र बदलने की सुविधा नहीं होगी
निर्धारित मात्रा से ज्यादा खरीदी नहीं
प्रदेश के प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन की तौल क्षमता निर्धारित की गई है. उस अनुसार तौलकांटे पर्याप्त संख्या में लगाए गए हैं. हालांकि ये नियम किसानों के लिए घाटे का हो सकता है. केंद्र पहुंचे किसान का आनाज अगर केंद्र की क्षमता से ज्यादा हो गया तो किसान को एक शेष गेहूं के लिए अन्य स्लॉट बुक कराना होगा.
कब होगी गेहूं खरीदी
प्रदेश में अलग-अलग संभागों में अलग-अलग समय पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी. 28 मार्च से 10 मई तक- इंदौर और उज्जैन संभाग के केंद्रों में उपार्जन कार्य चलेगा, जबकि नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से 16 मई तक किसानों से गेहूं खरीदी जाएगा.
WATCH LIVE TV