Surya Grahan 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.  हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है. क्योंकि इसका दुनिया पर अलग-अलग तरह से पड़ता है. सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा- पाठ भी नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में इसके कई मायने होते हैं. 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. आइए जानते हैं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा और इसका समय क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है. ज्योतिषों के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृत सूर्य ग्रहण होने वाला है. यह ग्रहण अश्विन मास में लगेगा. ग्रहण की शुरुआत रात्रि 08 बजकर 33 मिनट पर होगी और समापन मध्य रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर हो जाएगी. नक्षत्र की बात करें तो सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसमें सूतक नहीं लगेगा.


कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?
ब्राजील, पराग्वे, जमैका, हैती, पेरू, उरुग्वे, इक्वाडोर, वेनेजुएला, अमेरिका, चिली, डोमिनिका, बहामास, निकारागुआ, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, कनाडा, ग्वाटेमाला, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, क्यूबा, बारबाडोस, एंटीगुआ.आदि जगहों पर दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बिना पैसा खर्च किए दूर होंगे घर के सभी वास्तु दोष, जानिए चमत्कारी उपाय


सूर्य ग्रहण में ना करें ये काम


  • सूर्य ग्रहण के दौरान खाना बनाना और खाना दोनों ही वर्जित होता है. इस समय दोनों काम नहीं करना चाहिए.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ भी नहीं करना चाहिए. मंदिर के कपाट बंद कर देना चाहिए.

  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान कुछ भी चीज काटना नहीं चाहिए.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान पेड़-पौधों को भी नही छूना चाहिए.