नीरज/अशोकनगर: मुंगावली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) के गले लगकर समस्या सुनाने वाली महिला को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान (Chief Minister Voluntary Grant) से 50 रुपए हजार का चेक दिया गया है. शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान अशोकनगर के मुंगावली पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला ने उनके गले लग समस्याएं सुनाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूंगावली में मुख्यमंत्री खराब फसलों का मुआयना करने खेतों में पहुंचे थे. इस दौरान महिला राजकुंवर बाई अपने पति मेहरवान सिंह यादव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) से मिली थी. उसने भरी आंखों के साथ खराब हुई फसलों के बारे में उन्हें बताया था.


समस्याएं सुनी और समझाया
मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनी और समझाया कि उसे घबराने की जरूरत नहीं है. उसका भाई उसके साथ है. सीएम ने तत्काल कलेक्टर को उसकी समस्याएं हल करने के निर्देश भी दे दिए.


ये भी पढ़ें: किसानों के लिए गाड़ी पर चढ़े शिवराज, अधिकारियों को दी चेतावनी ''मामा'' से बुरा कोई नहीं होगा


मुख्यमंत्री के जाने के बाद महिला को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान (Chief Minister Voluntary Grant) से 50 हजार का चेक दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य किसानों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल किया जा रहा है.


WATCH LIVE TV