एक स्टील के लोटे के लिए कर दी महिला की हत्या,ऐसे हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश करते हुए, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने महिला की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी क्योंकि वो स्टील का लोटा उसे नहीं दे रही थी.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश करते हुए, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने महिला की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी क्योंकि वो स्टील का लोटा उसे नहीं दे रही थी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दरअसल 31 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र के मामा भांजे की दरगाह के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था. जिसके सर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची.
MP News: चंबल के नए IG की फटकार के बाद पुलिस की टूटी कुंभकर्णी नींद, पकड़े गए कई अवैध हथियार
आरोपी नशे का आदी.
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि 31 मार्च को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोपी इकबाल मोहम्मद(32) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि महिला कबाड़ बीनने का कार्य करती थी. मामा-भांजे की दरगाह के पास महिला से आरोपी द्वारा स्टील का लोटा लेने के प्रयास को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें महिला आरोपी को लौटा नहीं दे रही थी. आरोपी ने पास पढ़ा पत्थर उठाकर महिला के सर पर दे मारा और उसपर लगातार मारकर महिला की हत्या कर दी. सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है.