MP Crime News: खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने  'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 16.06 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहीद पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध महिला और पुरुष खड़े हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की.


महज 19 साल है उम्र
तलाशी के दौरान आरोपी भूरा (32 वर्ष) के पास 5.08 ग्राम एमडी ड्रग्स और महिला आरोपी आयशा (19 वर्ष) के पास 10.08 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. दोनों आरोपियों ने अपने नाम भूरा पिता सबदर शाह और आयशा उर्फ आशु बताया. भूरा का पता पत्थर मुंडला, खजराना और आयशा का पता उज्जैन के महाकाल टेकरा है. आरोपियों से मादक पदार्थ के विक्रय के बारे में पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.