World boxing championships: नीतू के बाद स्वीटी का हल्ला बोल, विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक
भारत के लिए नीतू घंघास और स्वीटी पूरा ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार को अपने-अपने वर्ग में घमाल मचाते हुए गोल्ड जीतकर करोड़ों भारतीयों को शानदार तोहफा दिया है.
world boxing championships 2023: भारत के लिए नीतू घंघास और स्वीटी पूरा ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार को अपने-अपने वर्ग में घमाल मचाते हुए गोल्ड जीतकर करोड़ों भारतीयों को शानदार तोहफा दिया है. नीतू ने जहां 48 किग्री तो वहीं स्वीटी ने 81 किग्रा भार में स्वर्ण पदक को जीता है.
बता दें कि इन पदक को हासिल करने के साथ ही इस प्रतियोगिता के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू 6वीं और स्वीटी 7वीं भारतीय मुक्केबाज बन गईं है. स्वीटी ने चीन की वैंग लिंग को 4-3 से हराया है. तो वहीं नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में 5-0 से मात दी है.
नीतू ने दिखाई अपनी ताकत
बता दें कि नीतू पिछले साल कॉमनवेल्थ खेल में भी स्वर्ण पदक विजेता रही थीं. लेकिन इस जीत के साथ ही अब उन्होंने अपनी ताकत का अंदाजा लगा लिया है. सेमीफाइनल में नीतू ने कजाखस्तान की एलुआ बाल्कीबेनावों को मात दी थी. बता दें कि नीतू से पहले विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम, सरिता देवी, जेन्नी आरएल. लेखा कीसी और नीखत जरीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. बता दें कि मैरी कॉम इकलौती ऐसी बॉक्सर है जिसने वैश्निक मंच पर 6 बार स्वर्ण पदक जीता है.
चीन को चटाई धूल
वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो 81 ग्राम में वर्ग में स्वीटी ने पहले राउंड से ही आक्रमक शैली में अपना खेल दिखाया. उन्होंने चीन की वैंग लिना पर जबरदस्त प्रहार किए. लेकिन दूसरे राउंड में वैंग ने कमाल की वापसी की. हालांकि फाइनल मुकाबले में स्वीटी ने मैच को 4-3 से अपने नाम कर लिया.