World Hello Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व हेलो दिवस, जानिए इतिहास और महत्व
World Hello Day 2022: हर साल 21 नवंबर को विश्व नमस्कार दिवस मनाया जाता है. हेलो दिवस मनाने का उद्देश्य एक दूसरे की बीच पुरानी दुश्मनी को खत्म कर मित्रता को बढ़ावा देना है. आइए जानते हैं इसे मनाने के पीछे की वजह को...
World Hello Day: हर साल 21 नवंबर को विश्व हेलो दिवस मनाया जाता है. हेलो बहुत कॉमन शब्द है, लगभग सभी लोग फोन रिसीव करते ही पहला शब्द हेलो ही बोलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग आम-बोलचाल की भाषा में हेलो शब्द का उपयोग क्यों करते हैं. बता दें कि 1973 में इजरायल और मिस्र के बीच लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष समाप्त होते ही शांति और मित्रता के लिए जिस शब्द का पहले इस्तेमाल किया गया वह था हेलो और उसी समय से विश्व हेलो दिवस मनाने की शुरुआत हुई.
कैसे हुई हैलो दिवस की शुरुआत
बता दें कि 1973 के पतन यानी योम किप्पुर युद्ध के बीच संघर्ष की प्रतिक्रिया में हुई थी. बताया जाता है कि इस युद्ध के दौरान हजारों की संख्या में सैनिक और निर्दोष नागरिक मारे गए थे. युद्ध के अंत में इजराइल और मिस्र में शांति स्थापित करने के लिए जो पहला शब्द इस्तेमाल किया वह था हेलो, इसी वजह से विश्व में शांति और मित्रता प्रसार करने के लिए विश्व हेलो दिवस मनाने की शुरुआत की गई.
विश्व हेलो दिवस का महत्व
जब कोई इंसान एक दूसरे को हेलो बोलता है, उस वक्त उसकी आपसी दुश्मनी खत्म हो जाती है, यही कारण है कि देखते ही देखते यह दिवस विश्व भर में प्रसिद्ध हो गया, और अब यह 180 देशों में मनाया जाता है. हेलो शब्द अभिवादन करने के साथ-साथ बातचीत की शुरुआत आसानी से करने का एक माध्यम है. इसे विश्व नमस्कार दिवस के रूप में भी जाना जाता है.
क्या है फोन पर हेलो बोलने की वजह
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेलीफोन का अविष्कारक वैज्ञानिक ग्राहक बेल ने किया था. ग्राहम बेल के गर्लफ्रेंड का नाम मारग्रेट हेलो था और उसने टेलीफोन के अविष्कार के बाद सबसे पहले अपने गर्लफ्रेंड को फोन मिलाया और पहला शब्द हेलो बोला, इसके बाद से ही फोन पर काल करते वक्त पहला शब्द हेलो बोलने की शुरुआत हो गई. हालांकि कई रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहम बेल की गर्लफेंड का नाम मारग्रेट होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है.